22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक साल के शेफ ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, Instagram पर कुछ महीनों में बन गए 14 लाख फॉलोवर्स

इंटरनेट सनसनी बन चुके इस स्टार शेफ ( Chef ) की उम्र महज एक साल है। शेफ कोबे ( Chef Kobe ) को रसोई में खाना पकाने का तगड़ा शौक है।

2 min read
Google source verification
Chef Kobe

Chef Kobe

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इन दिनों एक नन्हा शेफ कोबे छाया हुआ है। दरअसल इस छोटे उस्ताद के हुनर की पूरी दुनिया कायल हो गई। कोबे नाम से मशहूर एक छोटे बच्चे ने चंद महीनों के भीतर ही इंस्टाग्राम पर 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स बना लिए हैं।

लॉकडाउन ( Lockdown ) में लोग इस छोटे बच्चे के वीडियो ( Video ) देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। इंस्टा हैंडल 'कोबे ईट्स' के अकाउंट को बच्चे बच्चा के माता-पिता द्वारा मैनेज किया जाता है, क्योंकि इस इंस्टा स्टार की उम्र महज एक साल ही है।

शिकार के लिए पीछे पड़े चीते को बारहसिंगा ने खूब छकाया..देखें Viral Video

शेफ कोबे' रसोई में खाना पकाना, खाना और तलाशना पसंद करता है। कोबे के वीडियो में बटर चिकन ( Butter Chiken ) और नान से लेकर मैक और चीज तक सभी प्रकार के व्यंजनों के लिए ट्यूटोरियल देता है। अभी हाल ही में पहले पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “मैंने अपनी मम्मी के साथ बटर चिकन और नान बनाया!

मेरी मां ने इसमें बहुत मदद की क्योंकि चूल्हे पर बहुत काम होता है .. मैंने कुछ गलतियां कीं लेकिन यह ठीक है, इसे बनाने में बहुत मजा आया मैं विशेष रूप से उस हिस्से से प्यार करता था जहां मैंने इस नान को खाया था। मुझे यह बहुत पसंद है। मुझे नान बहुत पंसद है।”

कोई जुर्म नहीं किया फिर भी एक शख्स को जेल में बिताने पड़ गए 20 साल, जानें क्यों

इस वीडियो ( Video ) को लाखों लोगों ने देखा। एक फॉलोअर ने लिखा, “मुझे लगता है कि वह खुद को कभी नहीं चखता, जबकि वह बहुत ही प्यारा है बिलकुल एक कैंडी की तरह है।” एक अन्य फॉलोअर ने इस बेबी शेफ से पूछा कि क्या वह कुछ इंडोनेशियन भोजन बना सकता है।