
Chef Kobe
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इन दिनों एक नन्हा शेफ कोबे छाया हुआ है। दरअसल इस छोटे उस्ताद के हुनर की पूरी दुनिया कायल हो गई। कोबे नाम से मशहूर एक छोटे बच्चे ने चंद महीनों के भीतर ही इंस्टाग्राम पर 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स बना लिए हैं।
लॉकडाउन ( Lockdown ) में लोग इस छोटे बच्चे के वीडियो ( Video ) देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। इंस्टा हैंडल 'कोबे ईट्स' के अकाउंट को बच्चे बच्चा के माता-पिता द्वारा मैनेज किया जाता है, क्योंकि इस इंस्टा स्टार की उम्र महज एक साल ही है।
शेफ कोबे' रसोई में खाना पकाना, खाना और तलाशना पसंद करता है। कोबे के वीडियो में बटर चिकन ( Butter Chiken ) और नान से लेकर मैक और चीज तक सभी प्रकार के व्यंजनों के लिए ट्यूटोरियल देता है। अभी हाल ही में पहले पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “मैंने अपनी मम्मी के साथ बटर चिकन और नान बनाया!
View this post on InstagramA post shared by KOBE EATS (@kobe_yn) on
मेरी मां ने इसमें बहुत मदद की क्योंकि चूल्हे पर बहुत काम होता है .. मैंने कुछ गलतियां कीं लेकिन यह ठीक है, इसे बनाने में बहुत मजा आया मैं विशेष रूप से उस हिस्से से प्यार करता था जहां मैंने इस नान को खाया था। मुझे यह बहुत पसंद है। मुझे नान बहुत पंसद है।”
इस वीडियो ( Video ) को लाखों लोगों ने देखा। एक फॉलोअर ने लिखा, “मुझे लगता है कि वह खुद को कभी नहीं चखता, जबकि वह बहुत ही प्यारा है बिलकुल एक कैंडी की तरह है।” एक अन्य फॉलोअर ने इस बेबी शेफ से पूछा कि क्या वह कुछ इंडोनेशियन भोजन बना सकता है।
Published on:
25 May 2020 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
