script

पीएम मोदी की अपील के बाद सोशल मीडिया पर हुई Memes की बौछार, लोगों ने दिए कमाल के रिएक्शन

Published: Apr 03, 2020 01:26:21 pm

Submitted by:

Piyush Jayjan

पीएम मोदी ( PM Narendra Modi ) ने लोगों से एकजुटता दिखाने की अपील करते हुए 5 अप्रैल को रात 9 बजे प्रकाश फैलाने के लिए कहा है।

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने आज सुबह 9 बजे देश के नाम वीडियो मैसेज के जरिए एक संदेश साझा किया। इस संदेश में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ( pm modi ) ने भारतवासियों को एकजुटता दिखाने की सलाह दी।

रोहित की बेटी समायरा ने बुमराह के बॉलिंग एक्शन की नकल कर जीता लोगों का दिल..देखें वायरल वीडियो

पीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे देश के सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद कर देंगे, और अपने घर की खिड़की या दरवाजे पर आकर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाएंगे। पीएम के संबोधन के बाद #ModiVideoMessage, #9Baje9Minute, #PM Modi ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा।

पीएम मोदी की अपील के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं। मीम्स शेयर करते हुए लोग बता रहे है कि वो 5 अप्रैल को रात 9 बजे किस तरह से प्रकाश करेंगे। लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं कि हर कोई इन्हें देखकर हंसी के मारे अपना पेट पकड़ लेगा।
कोरोना के डर की वजह से गांव में घुसने नहीं दिया तो बुजुर्ग ने नाव को बनाया अपना आशियाना

https://twitter.com/hashtag/9baje9minute?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/gordonramashray/status/1245922338320728064?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/9baje9minute?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/9Baje9minute?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेंडिंग वीडियो