
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल ( Viral Video ) हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बंदर बाइक चलाकर ( Monkey Rides Bike ) गली में घुसा और बच्ची को घसीटते हुए ले जाने की कोशिश करने लगा।
कई लोग इस घटना को 'किडनेपिंग की कोशिश' बता रहे हैं। बच्ची घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ बैठी थी, तभी बंदर तेज रफ्तार में बाइक चलाकर पहुंचा और बच्ची को घसीटते हुए ले जाने लगा। बंदर बाइक छोड़ते हुए सीधे बच्ची की गोद में गिरा और उसको पकड़कर ले जाने लगा।
बंदर को ऐसा करते देख कई लोगों ने देखा और वो सड़क पर आ गए। हालांकि बच्ची को कुछ दूर खींचने के बाद बंदर घबराकर वहां से भाग निकला। बच्ची उठी और जहां वो बैठी थी वहां जाकर फिर बैठ गई। इस वीडियो को अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमैन ने शेयर किया है।
वीडियो ( Video ) शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे याद नहीं कि पहले मैंने इससे पहले बंदर को बाइक ( Bike ) चलाते कब देखा था और बच्ची को किडनेप करने की कोशिश की थी। इस वीडियो के अब तक 4.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
Published on:
04 May 2020 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
