24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5000 रुपए लगा कर शुरू किया खुद का काम, ऐसे कमा लिए 6,00,000 रुपए

जागृति साहू ने शुरुआत में पांच हजार रुपए से अपना व्यापार शुरू किया। इसके बाद अब तक उन्होंने छह लाख रुपए की आमदनी अर्जित की है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Dec 25, 2020

jagriti_sahu_news.jpg

छत्तीसगढ़ में मतवारी की जागृति साहू हमेशा से टीचर बनने का सपना देखती थी। भाग्यवश उसका यह सपना पूरा नहीं हो सका तो उसने फिर से कोशिश की। हारने के बाद फिर उठी और नया रास्ता तय कर अपने लिए जीत हासिल की।

MP की यह विधायक दे रही हैं दसवीं की परीक्षा, पढ़ाने के लिए बेटी को बनाया गुरु

मोदी सरकार बनाएगी स्विटजरलैंड से भी ज्यादा सुंदर हिल स्टेशन, नौकरी के लिए भी अप्लाई करें

पति के साथ और प्रोत्साहन से दो साल में ही जागृति साहू को दुर्ग की मशरूम लेड़ी का खिताब भी मिल गया। आज जागृति मशरूम उत्पादन की नेशनल लेवल की प्रशिक्षक बन गई हैं। उन्होंने कई कठिनाईयों का सामना करते हुए यह मंजिल तय की। आइए जानते हैं उनके संघर्ष की दास्तान

पांच हजार से शुरू किया मशरूम उत्पादन
जागृति ने शुरुआत में पांच हजार रुपए से मशरूम उत्पादन शुरू किया। इसके बाद बिहान योजना के तहत बैंक लिंकेज के माध्यम से 99 हजार रुपए का लोन लिया और अपने उत्पादन की यूनिट को बड़ा रुप दिया। गायत्री महिला स्वसहायता समूह का गठन किया। जागृति बताती हैं कि उनके समूह में 12 महिलाएं हैं।

वर्ष 2018 से लेकर अब तक उन्होंने छह लाख रुपए की आमदनी अर्जित की है। अब तक उन्होंने 850 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है, जिसमें 750 महिलाएं मशरूम का उत्पादन कर अपनी आमदनी अर्जित कर रही हैं। इस तरह अपना सपना टूटने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और न केवल खुद अपने पैरों पर खड़ी हुई वरन आज सैकड़ों अन्य महिलाओं की भी मदद कर रही हैं।