
Viral Video
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खिलाड़ियों में से एक धोनी काफी लंबे अरसे से क्रिकेट से दूर हैं। इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल भी सस्पेंड कर दिया गया है। इसलिए धोनी को क्रिकेट मैदान पर वापस देखने के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना होगा।
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट और दूसरी खेल गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए स्थगित हो चुका है। इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इन सबके बीच महेंद्र सिंह धोनी चर्चा का विषय बने हुए हैं।
धोनी के भविष्य को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं, लेकिन इन सबसे दूर माही रांची में अपनी बेटी जीवा के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। सोशल मीडिया पर धोनी और जीवा का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है।
View this post on Instagram#WhistlePodu 🦁💛 VC: @sakshisingh_r @mahi7781
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on
इस वीडियो में धोनी अपने रांची फार्महाउस ( Ranchi Farmhouse ) के गार्डन में अपनी बेटी जीवा और पेट डॉग के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में धोनी अपनी बेटी जीवा को बता रहे हैं कि पेट डॉग ( Pet Dog ) को कैसे ट्रेंड करना है। जीवा के पास एक बॉल है, जिसे वह बार-बार उछालती है और पेट डॉग उसे कैच करता है।
आपको बता दें कि पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप ( ICC World Cup ) में धोनी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से धोनी ने क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी आईपीएल में वापसी करेंगे और इसी परफॉर्मेंस से उनका भविष्य तय होगा।
Published on:
06 May 2020 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
