25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में बेटी जीवा को पेट डॉग को ट्रेंड करना सिखा रहे माही, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

धोनी ( Dhoni ) अपनी बेटी जीवा ( Ziva ) को बता रहे हैं कि आखिरकार पेट डॉग को कैसे ट्रेंड करना है। जीवा के पास एक बॉल है, जिसे वह बार-बार उछालती है और पेट डॉग उसे कैच करता है।

2 min read
Google source verification
Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खिलाड़ियों में से एक धोनी काफी लंबे अरसे से क्रिकेट से दूर हैं। इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल भी सस्पेंड कर दिया गया है। इसलिए धोनी को क्रिकेट मैदान पर वापस देखने के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना होगा।

कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट और दूसरी खेल गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए स्थगित हो चुका है। इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इन सबके बीच महेंद्र सिंह धोनी चर्चा का विषय बने हुए हैं।

मां से नाराज़ 5 साल का बच्चा SUV लेकर भागा, पुलिस के पकड़ने पर बताया - दूसरे शहर कार (Lamborghini ) ख़रीदने जा रहा था

धोनी के भविष्य को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं, लेकिन इन सबसे दूर माही रांची में अपनी बेटी जीवा के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। सोशल मीडिया पर धोनी और जीवा का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है।

इस वीडियो में धोनी अपने रांची फार्महाउस ( Ranchi Farmhouse ) के गार्डन में अपनी बेटी जीवा और पेट डॉग के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में धोनी अपनी बेटी जीवा को बता रहे हैं कि पेट डॉग ( Pet Dog ) को कैसे ट्रेंड करना है। जीवा के पास एक बॉल है, जिसे वह बार-बार उछालती है और पेट डॉग उसे कैच करता है।

जम्मू-कश्मीर के तीन फोटोग्राफर्स पत्रकारों को मिला पुलित्जर पुरस्कार

आपको बता दें कि पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप ( ICC World Cup ) में धोनी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से धोनी ने क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी आईपीएल में वापसी करेंगे और इसी परफॉर्मेंस से उनका भविष्य तय होगा।