
Nagpur Police
नई दिल्ली। कोरोना के तेजी से बढ़ते कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन ( Lockdown ) का विस्तार 17 मई तक के लिए किया गया है। इस लॉकडाउन में देश की पुलिस ( Police ) का एक अलग चेहरा देखने को मिला है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
अबकी बार नागपुर पुलिस ( Nagpur Police ) ने लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल दुल्हन के माता-पिता इस दुनिया में नहीं थे। वहीं लॉकडाउन की वजह से कई रिश्तेदार भी शादी में नहीं पहुंच सकते थे। ऐसे में नागपुर पुलिस के जवानों ने शादी में शिरकत करके सुर्खियां बटोर ली।
नागपुर पुलिस ने 6 मई को एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दुल्हन के माता-पिता इस दुनिया में नहीं थे। लॉकडाउन में पाबंदी के कारण परिवार ( Family ) से भी कोई उनकी शादी में नहीं पहुंच सका। ऐसे में नागपुर पुलिस ने इस कमी को पूरा करने की कोशिश की।
इसके लिए विभाग की तरफ से पुलिस इंस्पेक्टर ( Police Inspector ) और अन्य पुलिसकर्मी इस नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए इस शादी में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो में नागपुर पुलिस को शादीशुदा जोड़े को आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता हैं।
Published on:
07 May 2020 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
