21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि में करें इन 2 मंत्रों का जप, हर समस्या का है रामबाण उपाय

कुछ मंत्र ऐसे हैं जो तुरंत असर दिखाते हैं और व्यक्ति को सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्त कर सकते हैं। जानिए ऐसे ही मंत्रों के बारे में-

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Oct 16, 2020

ma gayatri mantra jap benefits in hindi

किसी भी तरह की पूजा पाठ के लिए नवरात्रों को बहुत ही विशेष माना जाता है। आप भी नवरात्रि में कुछ खास मंत्रों का जप कर अपनी लगभग सभी मनोकामनाओं को पूर्ण कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए बहुत ही कठिन विधि-विधान तथा पूजा की आवश्यकता होती है। जानिए नवरात्रि में मां की पूजा किस तरह करनी चाहिए ताकि वह शीघ्रातिशीघ्र प्रसन्न होकर आप पर अनुग्रह कर सकें।

इस बार घोड़े पर सवार होकर दर्शन देने आ रही हैं मां दुर्गा, देश-दुनिया के लिए की गई यह भविष्यवाणी

नवरात्रि में ये हैं घटस्थापना के शुभ मुहूर्त, जानिए किस दिन कौनसी देवी की होगी पूजा

सभी समस्याओं को दूर करने के लिए इस नवरात्रि करें ये टोटके

इन मंत्रों के जप से मिलेगा कई गुणा फल
नवरात्रि में किसी भी मंत्र का जप किया जा सकता है चाहे वो भगवान शिव का हो, गुरु से प्राप्त किया गया हो अथवा अन्य किसी उद्देश्य के लिए जप करना हो। फिर भी कुछ मंत्र ऐसे हैं जो तुरंत असर दिखाते हैं और व्यक्ति को सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्त कर सकते हैं। जानिए ऐसे ही मंत्रों के बारे में-

ॐ एं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै

इस मंत्र से आद्यशक्ति मां भगवती तुरंत प्रसन्न होती हैं एवं भक्तों की समस्त इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए तत्पर रहती हैं। इस मंत्र का जप आरंभ करने से पूर्व किसी विद्वान से इसके जप का विधि-विधान जान लेना चाहिए।

ॐ भूर्भव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्

यह गायत्री मंत्र है। नवरात्रि में इसका 24 हजार जप का पुरश्चरण किया जा सकता है। इसके प्रभाव से व्यक्ति को कई प्रकार की सिद्धियां प्राप्त हो सकती हैं तथा दुर्भाग्य दूर होकर सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है।

नवरात्रि में मंत्र जप के नियम