
Neha Kakkar wedding to be held on February 14 Card is going viral
नई दिल्ली:बॉलीवुड ( Bollywood ) में कई ऐसे सिंगर हुए और हैं जो अपनी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं 'नेहा कक्कड़'। लेकिन इन दिनों नेहा अपनी आवाज नहीं बल्कि, अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में है। क्योंकि नेहा इस साल यानि 14 फरवरी को शादी करने जा रही है। शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो राह है। चौंकिए मत जनाब, चलिए आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बताते हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
दरअसल, 14 फरवरी यानि वैलेंडाइंस डे के दिन नेहा कक्कड ( Neha Kakkar ) की शादी होने जा रही है। ऐसा हम नहीं बल्कि उनकीा मम्मी-पापा ने सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल में कहा। रविवार यानि 12 जनवरी 2020 को प्रसारित हुए शो में उदित नारायण अपने बेटे सिंगर और एक्टर आदित्य नारयण का रिश्ता लेकर पहुंचे। यहां नेहा के मम्मी-पापा और उदित नारायण पहुंचे। हालांकि, ये सब मजाक के तौर पर हुआ। उदित कहते है कि वो नेहा को बनी बहू बनाना चाहते हैं। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी दीपा नारायण ने भी शो पर नेहा को नारायण खानदान की बहू बनाने की बात कही। यह बात सुनकर आदित्य नारायण खुशी से नाचने लगते है। खबरों की माने तो नेहा के माता-पिता भी इस दौरान मौजूद थे और इस शादी के लिए राजी भी हो जाते हैं। मगर नेहा कक्कड़ थोड़ी परेशानी में नजर आती हैं, क्योंकि उन्हें विश्वास ही नहीं होता। वो कहने लगती हैं कि आखिर हो क्या रहा है ये सब, लेकिन इसी बीच उनकी मां कहती है कि हमने तय कर लिया है कि तुम्हारी शादी आदित्य से होगी।
फिर नेहा कहती है कि एक बार पूछ तो लिया होता। इस पर नेहा की मां कहती हैं कि हमने पूछ लिया। अपने मन से पूछ लिया। अब कुछ नहीं पूछना। तुम्हारी शादी आदित्य से ही होगी। फिर क्या सभी नेहा को बधाई देने लगते हैं। इसके बाद शो के प्रोमो में 14 फरवरी की तारीख के साथ दोनों की तस्वीर दिखाई देती है। बैकग्राउंड से आवाज आने वाली है कि आप तो जानते ही होंगे कि क्या होने वाला है। तभी विशाल कहते हैं कि अगर 14 को शादी है तो 1 फरवरी को मेहंदी की रस्म होनी चाहिए। गौरतलब, है कि ये सब मजाक था, लेकिन शो में अक्सर ननेहा के साथ आदित्य फ्लर्ट करते हुए जर आते हैं। दर्शक इसे काफी पसंद करते हैं।
Published on:
13 Jan 2020 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
