
Nirmala Sitharaman used to do salesperson work in London love was done
नई दिल्ली:बजट 2020 ( budget 2020 ) जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा था और आखिरकार शनिवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने संसद में बजट पेश किया। जहां इस बजट में कहा गया कि सरकार IDBI और LIC का हिस्सा बेचेगी, तो वहीं आम जनता को टैक्स में भी छूट दी गई। लेकिन क्या आप निर्मला सीतरमण की कुछ अनसुनी बातें जानते हैं। चलिए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
18 अगस्त 1959 को मदुरै में निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) का जन्म हुआ। वो अपने परिवार की एकमात्र ऐसी सदस्य हैं जिनहोंने राजनीति में कदम रखा। पिता रेलवे में कार्यरत थे, तो वहीं उनकी माता हाउसवाइफ थी। तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी कॉलेज से इकनाॉमिक्स में ग्रेजुएशन की और इसके बाद उन्होंने जेएनयू में मास्टर्स और एमफिल की पढ़ाई। यहीं जेएनयू में उनकी मुलाकात प्रभाकर से हुई। दोनों नजदीक आए और दोस्ती होने के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 1986 में दोनों ने शादी की। इसके बाद वित्त मंत्री की एक बेटी हुई जिसका नाम पराकला वांगमयी है।
भारत लौटने से पहले निर्मला सीतारमण अपने पति प्रभाकर से साथ लंदन ( London ) में रहा करती थी। शायद उस वक्त उन्होंने भी कभी नहीं सोचा होगा कि वो एक दिन देश की सरकार में अहम रोल निभाएंगी। वहीं लंदन में रहने के दौरान उन्होंने एक होम डेकोर स्टोर में बतोर सेल्सपर्सन काम किया था। यही नहीं कुछ समय के लिए उन्होंने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस और एक ऑडिट फर्म में रिस्रच मैनेजर के पद पर भी काम किया था। लेकिन फिर वो भारत लौटी और साल 2008 में बीजेपी का दामन थामा। सुषमा स्वराज के बाद बीजेपी में वो ऐसी महिला बनीं जो पार्टी का पक्ष किसी भी मुद्दे में रखने में सक्षम रही। निर्मला सीतारमण को पीएम नरेंद्र मोदी का भरोसा भी माना जाता है।
Published on:
01 Feb 2020 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
