29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनू की स्माइल का दीवाना हुआ इंडिया, सोशल मीडिया पर छाया डिलीवरी बॉय का जलवा

सोशल मीडिया ( Social Media ) पर हर तरफ सोनू की स्माइल की चर्चा हो रही है। लोगों को यह वीडियो ( Video ) इतना भाया कि यूजर्स ने सोनू की सैलरी बढ़ाने की फरमाइश कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Feb 29, 2020

sonu.jpg

Happy Rider Sonu

नई दिल्ली। फूड डिलीवरी कंपनी का एक राइडर सोनू ( Sonu ) रातों रात इंटरनेट सनसनी बन चुका है। सोन के वीडियो को सोशल मीडिया ( Social Media ) पर शेयर कर लोग खूब ठहाके लगा रहे है। यूजर्स सोनू की स्माइल और उसके बात करने के अंदाज के मुरीद हो गए हैं।

सोनू के वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो वायरल होते देख फूड डिलीवरी कंपनी ने भी अपने ट्विटर हैंडल की पिक्चर बदल दी। फूड कम्पनी ने शुक्रवार को ट्विटर हैंडल की डीपी में सोनू की मुस्कुराते हुए तस्वीर लगाते हुए ट्वीट किया, 'अब ये एक हैप्पी राइडर का फैन अकाउंट है।

सऊदी अरब में आयोजित की जा रही है सबसे महंगी हॉर्स रेस, 1.43 अरब का रखा गया इनाम

इस वीडियो ( Video ) में एक शख्स सोनू से उसकी कमाई के बारे में पूछ रहा है तो वह खुश होकर जवाब दे रहा है, बस सोनू की इसी स्माइल पर लोग फिदा हो गए। वीडियो वायरल ( Viral ) होने के बाद सोशल मीडिया पर सोनू के लिए तरह-तरह की मांग की फरमाइश की जा रही है।

सोनू की हंसी की तारीफ करते हुए कई यूजर्स ने फूड कम्पनी से सोनू की सैलरी ( Salary ) बढ़ाने की गुजारिश भी की है। यह वीडियो 'टिकटॉक' यूजर दानिश अंसारी ने रिकॉर्ड किया था। सोनू वीडियो में दानिश के सवालों के जवाब दे रहा है। यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।