
Happy Rider Sonu
नई दिल्ली। फूड डिलीवरी कंपनी का एक राइडर सोनू ( Sonu ) रातों रात इंटरनेट सनसनी बन चुका है। सोन के वीडियो को सोशल मीडिया ( Social Media ) पर शेयर कर लोग खूब ठहाके लगा रहे है। यूजर्स सोनू की स्माइल और उसके बात करने के अंदाज के मुरीद हो गए हैं।
सोनू के वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो वायरल होते देख फूड डिलीवरी कंपनी ने भी अपने ट्विटर हैंडल की पिक्चर बदल दी। फूड कम्पनी ने शुक्रवार को ट्विटर हैंडल की डीपी में सोनू की मुस्कुराते हुए तस्वीर लगाते हुए ट्वीट किया, 'अब ये एक हैप्पी राइडर का फैन अकाउंट है।
इस वीडियो ( Video ) में एक शख्स सोनू से उसकी कमाई के बारे में पूछ रहा है तो वह खुश होकर जवाब दे रहा है, बस सोनू की इसी स्माइल पर लोग फिदा हो गए। वीडियो वायरल ( Viral ) होने के बाद सोशल मीडिया पर सोनू के लिए तरह-तरह की मांग की फरमाइश की जा रही है।
सोनू की हंसी की तारीफ करते हुए कई यूजर्स ने फूड कम्पनी से सोनू की सैलरी ( Salary ) बढ़ाने की गुजारिश भी की है। यह वीडियो 'टिकटॉक' यूजर दानिश अंसारी ने रिकॉर्ड किया था। सोनू वीडियो में दानिश के सवालों के जवाब दे रहा है। यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।
Published on:
29 Feb 2020 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
