13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Optical Illusion: दिमाग की जबरदस्त कसरत करा देगी ये तस्वीर, ढूंढ कर दिखाएं इस फोटो में छिपे हैं कितने वर्ड

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑप्टिकल भ्रम पैदा करने वाली तस्वीरें काफी पसंद की जा रही है। इनके पसंद किए जाने के पीछे सबसे बड़ी वजह इस तरह की कई तस्वीरों का पहेली की तरह होना माना जा रहा है। कई लोग चैलेंज के तौर पर भी ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें एक दूसरे को शेयर करते हैं।

2 min read
Google source verification
Optical Illusion Can you Find the All Hidden Words in This Picture

Optical Illusion Can you Find the All Hidden Words in This Picture

ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें तो आपने कई बार देखी होंगी। इन दिनों ऑप्टिकल भ्रम पैदा करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही हैं। इसकी पीछे जो बड़ी वजह है वो यह कि, लोग इन तस्वीरों में छिपी पहेलियों को एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं। इससे ना सिर्फ आपकी दीमागी कसरत होती है बल्कि कुछ तस्वीरों के जरिए आपकी सोच पर साफ होती है। ऐसी ही ऑप्टिकल भ्रम पैदा करने वाली एक तस्वीर है जिसमें छिपे हुए हैं अंग्रेजी के कुछ शब्द। काफी कम लोग ही इस तस्वीर में छिपे सभी शब्दों को खोज पाए हैं।

अगर आपको लगता है कि आपका दीमाग तेज है और आप पहेलियों को चुटकियों में सुझला सकते हैं तो ऑप्टिकल भ्रम पैदा करने वाली ये तस्वीर आपके दीमाग की जोरदार कसरत करा देगी।

फोटो में छिपे हैं अंग्रेजी के वर्ड
ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर में अंग्रेजी के वर्ड छिपे हुए हैं, जो आसानी से आपको नहीं दिखेंगे। कुछ लोग इस तस्वीर में एक ही वर्ड ढूंढ पाए तो कुछ लोगों ने दो या तीन वर्ड ढूंढ निकाले।

यह भी पढ़ें - Optical Illusion: जेब्रा के झुंड में छिपा है बाघ, 10 सेकेंड में ढूंढ लिया तो आपके पास है गिद्ध जैसी नजर

वैसे इस फोटो के अंदर अंग्रेजी के कुल चार वर्ड छिपे हुए हैं। इन चारों वर्ड को बहुत कम ही लोग खोज पाए हैं।

फोटो में छिपे हैं ये चार वर्ड
इस तस्वीर को गौर से देखेंगे तो आपको इसमें छिपे वर्ड दिख जाएंगे। वैसे आपको बता दें कि इस तस्वीर में अंग्रेजी के कुल चार वर्ड छिपे हुए हैं। ये चार वर्ड हैं -Lamp, window,brain and rug.

Lamp तस्वीर के दाईं तरफ ऊपर की ओर बना है, जबकि Brain तस्वीर में बैठ शख्स के बालों पर लिखा है, वहीं Window शब्द पर्दों पर लिखा हुआ है, जबकि Rug शब्द कारपेट पर लिखा है।

यह भी पढ़ें - Optical Illusion: इस तस्वीर में छुपा है एक जानवर, अब तक 99% लोग हुए फेल, चेक करिए आपकी नजर है कितनी तेज