9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Optical Illusion: इस तस्वीर में असली उल्लू को खोजना आसान नहीं, सिर्फ दो फीसदी लोग ही हुए सफल

ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। वजह है इस तरह की तस्वीरें आपके दिमाग की खासी कसकर करा देती है। यही नहीं ये तस्वीरें आपकी सोच और व्यक्तित्व के राज खोलने में भी मददगार साबित होती है। ऐसी ही एक तस्वीर में आपको 5 सेकेंड में असली उल्लू को खोज निकालना है।

2 min read
Google source verification
Optical Illusion Can You Spot The Real Owl In 5 Seconds Only 2 percent Success

Optical Illusion Can You Spot The Real Owl In 5 Seconds Only 2 percent Success

हमारे दिमाग को चकमा देने में ऑप्टिकल भ्रम पैदा करने वाली तस्वीरें काफी मददगार होती है। ये तस्वीरें पहलियों की तरह होती है जिन्हें सॉल्व करने में आपकी दिमागी कसरत तो होती ही है साथ ही आप अपनी सोच या व्यक्तित्व के बारे में जानने में भी हेल्प ले सकते हैं। कई बार मनोवैज्ञानिक भी इस तरह की तस्वीरों के सहारे लोगों की सोच पढ़ने की कोशिशें करते हैं। ऐसी ही एक ऑप्टिकल भ्रम पैदा करने वाली तस्वीर हम आपको बता रहे हैं। इस तस्वीर में आपको कई उल्लू दिखाई दे रहे होंगे, लेकिन इनमें सारे उल्लू नकली हैं, सिवाए एक को छोड़कर। अब आपको इस असली उल्लू को ही इस तस्वीर में खोज निकालना है।

साइंस स्टडीज से पता चलता है कि मानव मस्तिष्क कई तरीकों से चीजों को अलग तरह से देख सकता है। अब आप इस वायरल होने वाले ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर को ही देख लीजिए।

इस इल्यूजन तस्वीर में, कई सारे उल्लू के टॉय के साथ एक असली उल्लू भी बैठा हुआ है। लेकिन ये तस्वीर आपको इस तरह का भ्रम पैदा कर देगी कि पहली नजर में आपको सिर्फ टॉय ही दिखाई देंगे।

यह भी पढ़े - Optical Illusion: इस फोटो में छिपे हैं अंग्रेजी के 6 वर्ड, 10 सेकेंड में ढूंढ लिया आप भी है Genius

अब लोगों के लिए चैलेंज यह है कि सिर्फ 5 सेकेंड के भीतर ही उल्लू को खोजना है। यदि आप 5 सेकंड में असली उल्लू को पहचान लेते हैं तो आप उन दो फीसदी प्रभावशाली लोगों में शुमार हो जाएंगे, जिन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया।

तस्वीर में खोजना है एक असली उल्लू
इस फोटो में हम अलग-अलग तरह के कलरफुल उल्लू के डॉल्स को व्यवस्थित तरीके से एक रैक में रखे हुए देख सकते हैं। अब आपकी निगाहें कितनी तेज है, यह पता लगाना है, क्योंकि इन्हीं उल्लूओं के बीच एक असली उल्लू भी बैठा हुआ है और असली उल्लू को कम से कम समय में खोज पाने का चैलेंज है।

खिलौनों के बीच मौजूद असली उल्लू को महज 5 सेकंड में स्पॉट करना होगा। क्या आपने उल्लू को ढूंढ पाये?अगर आपका जवाब नहीं में है तो फिर से तस्वीर को ध्यान से देखिए। आप पक्षी की पहचान कर सकते हैं। आपके पास गहरी दृष्टि और उच्च स्तर की बुद्धि है, जिन्हें हम अक्सर अंग्रेजी में जीनियस कहते हैं।

अगर आपने अब तक उल्लू को नहीं देखा तो निराश होने की जरूरत नहीं है। प्रैक्टिस के साथ, आप अपने ऑब्जर्वेशन स्किल में भी सुधार कर सकते हैं। यदि आप असली उल्लू की तलाश में हैं, तो समाधान के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

यह उल्लू सिर्फ एक पांच सप्ताह का है जो कलरफुल खिलौनों के बीच बैठा हुआ है। फ्लफ बॉल ब्रीड की यह उल्लू वेस्ट लोथियन के स्कॉटिश उल्लू केंद्र में पैदा हुई थी और वहां के विजिटर्स की वजह से लोकप्रिय हो गई। किसी ने केंद्र में जाकर उसकी तस्वीर क्लिक कर ली और अब यह इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें - Optical Illusion: इस तस्वीर में घात लगाए बैठा है खूंखार जानवर, सिर्फ पैनी नजर वाले ही ढूंढ पाए