24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूहे के बिल में सांपों का बसेरा, बच्‍चों ने पानी डाला तो निकले 200 से अधिक नागराज

गांव के एक पुराने घर में बच्‍चे खेल रहे थे। वहां पर चूहे का बिल (rat bill) मिला में बच्‍चों की खेलने वाली गोली चली गई। गोली निकालने के लिए बच्‍चों ने बिल में पानी डाल दिया, जिसके बाद एक-एक कर छोटे बड़े सांप (snake) निकलने लगे।  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

May 19, 2020

omg_over_200_snakes_coming_out_from_rat_bill.jpg

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur ) जिले से एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में एक घर से 200 से अधिक सांप निकले से पूरा गांव में दहशत है। बताया जा रहा है कि खेत के पास बने एक घर में बच्‍चे खेल रहे थे। वहां पर चूहे का बिल(rat bill) मिला, जिसमें उन बच्‍चों की खेलने वाली गोली चली गई। गोली निकालने के लिए बच्‍चों ने उस बिल में पानी डाल दिया, जिसके बाद एक-एक कर छोटे बड़े सांप निकलने लगे और गांववालों की घर की ओर तेजी से बढ़ने लगे।

तेंदुए ने किया हमला तो पॉर्कुपाइन ने चुभा दिए कांटे..देखें पूरा Video

इतना ज्यादा संख्या में सांप (snake) देखने के बाद गांव में भगदड़ मच गई। गांव वालों ने 50 से अधिक सांपों को मार डाला।लेकिन अब भी सैकड़ों सांप गांव में घूम रहे हैं।

बता दें ये मामला गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के आराजी बसडीला गांव का है। गांव के ही एक शख्स ने बताया कि 50 से अधिक सांपों सांपों को ग्रामीणों ने मारने के बाद दफना दिया। इन सांपों में अधिकतर करैत सांप हैं। इसके अलावा धामिन, गेहुंअन और कोबरा भी हैं।

Lockdown: पिता थक गए तो 11 साल का बेटा खींचने लगा साइकिल रिक्शा, Video देखकर भावुक हुए

मामले की गंभीरता देखते हुए गांव के प्रधान सुरेन्द्र मोहन ने इस बात सूचना फैरन फॉरेस्ट विभाग को दी। इसके बाद बन विभाग की टीम ने ढाई से तीन फीट जमीन के नीचे दफनाए गए सांपो को परीक्षण के लिए कब्जे में ले लिया। लेकिन इतना भारी संख्या में सांपो के निकलने से गांव में दहशत का माहौल है।