scriptLockdown: पिता थक गए तो 11 साल का बेटा खींचने लगा साइकिल रिक्शा, Video देखकर भावुक हुए लोग | coronavirus lockdown viral video 11 year old child rode a trolley | Patrika News

Lockdown: पिता थक गए तो 11 साल का बेटा खींचने लगा साइकिल रिक्शा, Video देखकर भावुक हुए लोग

locationनई दिल्लीPublished: May 19, 2020 02:33:10 pm

Submitted by:

Naveen

-कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की सबसे ज्यादा मार गरीब, असहाय, मजदूरों पर पड़ी हैं।-लॉकडाउन ( Lockdown ) के कारण देशभर में जहां-तहां फंसे मजदूरों ( Migrant Labour ) की स्थिति और दयनीय हो गई है।- Viral Video 11 Year Old Child Rode a Bicycle Trolley: एक 11 साल के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह बच्चा अपने मां-बाप को रिक्शा में बैठाए साइकिल से खींच रहा है।

coronavirus lockdown viral video 11 year old child rode a trolley

नई दिल्ली।
कोरोना वायरस ( coronavirus ) की सबसे ज्यादा मार गरीब, असहाय, मजदूरों पर पड़ी हैं। लॉकडाउन ( Lockdown ) के कारण देशभर में जहां-तहां फंसे मजदूरों ( Migrant Labour ) की स्थिति और दयनीय हो गई है। बेबस और लाचार मजदूरों की ऐसी कई दास्तां और कहानियां इन दिनों सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल हो रही है। इस कड़ी में एक 11 साल के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह बच्चा अपने मां-बाप को रिक्शा में बैठाए साइकिल से खींच रहा है। वीडियो देखिए…

https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%A4%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%87_%E0%A4%86%E0%A4%B2%E0%A4%AE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वायरल हो रहा वीडियो वाराणसी का है। 11 साल के इस बच्चे का नाम तवारे आलम बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा रिक्शा खींचकर अपने माता-पिता को बिहार के अररिया ले जा रहा है। जब उसके पिता रिक्शा चलाते-चलाते थक जाते हैं, तो वह रिक्शा चलाने लगता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। कोई बच्चे के जज्बे को सलाम कर रहा हैं तो कोई परिवार के घर पहुंचने की दुआ मांग रहा हैं।

Lockdown: ‘मैं एक बदनसीब पिता हूं, जो आखिरी वक्त में अपने बच्चे के चेहरे को भी नहीं देख सका…’

https://twitter.com/hashtag/MigrantLabourers?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

एक यूजर ने वीडियो को ट्वीट करते लिखा, ‘आज का श्रवण कुमार तवारे आलम, जिसकी उम्र 11 वर्ष है। बनारस से अपने मां बाप के साथ रिक्शे से ही अररिया बिहार के लिए निकला है। पिताजी जब थक जाते हैं, तो खुद रिक्शा चलाता है।’

https://twitter.com/Abeera93249955/status/1261093671530889221?ref_src=twsrc%5Etfw

इस वीडियो को देख लोग भावुक हो रहे हैं। लोगों ने बच्चे के हौसले को सलाम किया और कहा कि उसकी मुस्कान ही उसका जज्बा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो