23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां के पास नहीं थे बेटे के इलाज के पैसे तभी लोगों ने अकाउंट में भेज दी करोड़ों की रकम और फिर….

मासूम की इस शख्स ने की ये हालत पुलिस ने किया गिरफ्तार यहां हुआ ये हादसा

2 min read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Apr 15, 2019

people donate

मां के पास नहीं थे बेटे के इलाज के पैसे तभी लोगों ने अकाउंट में भेज दी करोड़ों की रकम और फिर....

नई दिल्ली: कहते हैं छोटे बच्चों का ध्यान देना चाहिए क्योंकि या तो वो कहीं भी निकल जाते हैं या फिर उन्हें अकेले रहने के दौरान चोट लग सकती है। लेकिन जब इन मासूम बच्चों को कोई जानबूझकर चोट पहुंचाए तो फिर क्या कर सकते हैं। दरअसल, ऐसा ही एक मामला अमेरिका ( America ) से सामने आया है। जहां एक 5 साल के मासूम को एक शख्स ने तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।

मर्दों की दाढ़ी में पलती है ये खतरनाक चीज जिससे हो सकती है घातक बीमारी, जानकर रह जाएंगे दंग

5 साल का Landen Hoffmann अपनी मां के साथ मॉल ऑफ अमेरिका में गया हुआ था। जहां एक शख्स ने मॉल ( mall ) की तीसरी मंजिल से इस मासूम को धक्का दे दिया। जिसके बाद मां की चीख पुकार निकल पड़ी। लोगों ने जैसे ही ये सब देखा तो वहां पहुंचे। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बच्चे की हालत नाजुक बताई। ऐसे में इस मासूम के लिए दुआओं के लिए कई सिर झुके तो मदद के लिए कई हाथ भी आगे आए। एक रिपोर्ट के अनुसार, मदद के लिए 521,000 डॉलर ( dollar ) यानि लगभग 3.6 करोड़ रुपये की मदद आई। ये मदद इंटरनेट ( internet ) पर Go fund me के द्वारा दी गई। इस पैसे को मासूम के इलाज के लिए खर्च किया जाएगा।

ये डॉगी मंदिर में इंसानों की तरह गाता है भजन-कीर्तन, बटोर रहा है लोगों की तारीफ वीडियो हुआ वायरल

इस सिरफिरे शख्स ने बच्चे के साथ ऐसा क्यों किया इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन ये शख्स अब पुलिस ( Police ) की गिरफ्त में है। इसका नाम Emmanuel Deshawn Aranda है और इसकी उम्र 24 साल है। इसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। जहां इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया, तो वहीं जिस तरह लोगों ने मदद की उसने इंसानियत की एक नई मिसाल कायम की है।