
मां के पास नहीं थे बेटे के इलाज के पैसे तभी लोगों ने अकाउंट में भेज दी करोड़ों की रकम और फिर....
नई दिल्ली: कहते हैं छोटे बच्चों का ध्यान देना चाहिए क्योंकि या तो वो कहीं भी निकल जाते हैं या फिर उन्हें अकेले रहने के दौरान चोट लग सकती है। लेकिन जब इन मासूम बच्चों को कोई जानबूझकर चोट पहुंचाए तो फिर क्या कर सकते हैं। दरअसल, ऐसा ही एक मामला अमेरिका ( America ) से सामने आया है। जहां एक 5 साल के मासूम को एक शख्स ने तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।
5 साल का Landen Hoffmann अपनी मां के साथ मॉल ऑफ अमेरिका में गया हुआ था। जहां एक शख्स ने मॉल ( mall ) की तीसरी मंजिल से इस मासूम को धक्का दे दिया। जिसके बाद मां की चीख पुकार निकल पड़ी। लोगों ने जैसे ही ये सब देखा तो वहां पहुंचे। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बच्चे की हालत नाजुक बताई। ऐसे में इस मासूम के लिए दुआओं के लिए कई सिर झुके तो मदद के लिए कई हाथ भी आगे आए। एक रिपोर्ट के अनुसार, मदद के लिए 521,000 डॉलर ( dollar ) यानि लगभग 3.6 करोड़ रुपये की मदद आई। ये मदद इंटरनेट ( internet ) पर Go fund me के द्वारा दी गई। इस पैसे को मासूम के इलाज के लिए खर्च किया जाएगा।
इस सिरफिरे शख्स ने बच्चे के साथ ऐसा क्यों किया इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन ये शख्स अब पुलिस ( Police ) की गिरफ्त में है। इसका नाम Emmanuel Deshawn Aranda है और इसकी उम्र 24 साल है। इसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। जहां इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया, तो वहीं जिस तरह लोगों ने मदद की उसने इंसानियत की एक नई मिसाल कायम की है।
Published on:
15 Apr 2019 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
