26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाभारत में लोगों ने ढूंढ निकाला ‘कूलर’, सोशल मीडिया पर आ गया भूचाल

महाभारत ( Mahabharata ) के जिस सीन में लोगों ने कूलर खोज निकाला उसके पीछे की हकीकत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Mahabharata

Mahabharata

नई दिल्ली। लॉकडाउन ( Lockdown ) के दौरान टीवी पर ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ ( Ramayana and Mahabharata ) को जमकर देखा जा रहा है। इनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि इन शोज से हर एक एपिसोड़ के बाद सोशल मीडिया पर इनसे जुड़े कई मीम्स ट्रैंड करने लगते है।

लॉकडाउन में हार्दिक और क्रुणाल ने बिस्तर पर खेला Table Tennis, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

इस बार तो कुछ बड़ा ही मजेदार वाकया हुआ। दरअसल एक शख्स ने ‘महाभारत’ ( Mahabharata ) के किसी सीन में ‘कूलर’ खोज निकाला बस फिर क्या थे सोशल मीडिया पर तहलका मचना तय था। एक शख्स ने उसका स्क्रीनशॉट लिया और फोटो इंटरनेट पर डाल दी।

इसके बाद सोशल मीडिया ( Social Media ) यूजर्स ने इस गलती पर भरपूर मौज की। एक यूजर ने कहा, ‘भीष्म पितामाह कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, मारो मुझे।’ लेकिन इस स्क्रीनशॉट का सच सामने आने के बाद मीम्म बनाकर खिंचाई करने में लगे लोगों को शर्मिंदा होना पड़ा।

असल में टीवी ( TV ) पर एक सीन में ‘डेजर्ट कूलर’ जैसा कुछ नहीं है, जो भीष्म पितामाह (मुकेश खन्ना) के पीछे नजर आ रहा है। जब आप ‘महाभारत’ ( Mahabharata ) के अन्य सीन गौर से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि वो दरबार के पिलर का डिजाइन है जिसे लोग कूलर समझ बैठे।