
Mahabharata
नई दिल्ली। लॉकडाउन ( Lockdown ) के दौरान टीवी पर ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ ( Ramayana and Mahabharata ) को जमकर देखा जा रहा है। इनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि इन शोज से हर एक एपिसोड़ के बाद सोशल मीडिया पर इनसे जुड़े कई मीम्स ट्रैंड करने लगते है।
इस बार तो कुछ बड़ा ही मजेदार वाकया हुआ। दरअसल एक शख्स ने ‘महाभारत’ ( Mahabharata ) के किसी सीन में ‘कूलर’ खोज निकाला बस फिर क्या थे सोशल मीडिया पर तहलका मचना तय था। एक शख्स ने उसका स्क्रीनशॉट लिया और फोटो इंटरनेट पर डाल दी।
इसके बाद सोशल मीडिया ( Social Media ) यूजर्स ने इस गलती पर भरपूर मौज की। एक यूजर ने कहा, ‘भीष्म पितामाह कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, मारो मुझे।’ लेकिन इस स्क्रीनशॉट का सच सामने आने के बाद मीम्म बनाकर खिंचाई करने में लगे लोगों को शर्मिंदा होना पड़ा।
असल में टीवी ( TV ) पर एक सीन में ‘डेजर्ट कूलर’ जैसा कुछ नहीं है, जो भीष्म पितामाह (मुकेश खन्ना) के पीछे नजर आ रहा है। जब आप ‘महाभारत’ ( Mahabharata ) के अन्य सीन गौर से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि वो दरबार के पिलर का डिजाइन है जिसे लोग कूलर समझ बैठे।
Published on:
24 Apr 2020 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
