
Viral Video
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया भर के कई देशों में इन दिनों लॉकडाउन ( Lockdown ) लागू है। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने घरों में ही कैद हैं।इस वजह से शहरों की सड़कों ( Road ) पर सन्नाटा पसरा है।
शहरों की सड़के सुनसान देख जंगली जानवर ( Animal ) भी इसका फायदा उठाने लगे हैं और उन्हें भी आजादी से इन सड़कों पर घूमते हुए देखा जा है। ऐसा ही एक नजारा मेक्सिको ( Maxico ) के एक शहर में दिखा। जहां सड़क पर बेफिक्र बाग ( Tiger ) को पकड़ने के लिए 3 लोग दौड़ पड़े।
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल ( Viral ) हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ सड़क के बगल से टहलते हुए आगे की तरफ बढ़ रहा है। तीन लोग बाघ को पकड़ने के लिए उसके पीछे-पीछे भाग रहे हैं।
जिसमें से एक शख्स के हाथ में रस्सी है..दूसरा एक फोल्डिंग चेयर के साथ दौड़ रहा.. वहीं तीसरा शख्स खाली हाथ बाघ के पीछे दौड़ लगा रहा है। जबकि एक कार से भी बाघ के रास्ते को भी रोकने की कोशिश की जा रही है। आखिरकार ये तीनों शख्स बाघ को पकड़ने में कामयाब हो गए।
बाघ ( Tiger ) को पकड़ने की जुगत में लगे ये तीनों ही शख्स उसके गले फंदा ड़ाल लेते हैं।इस अद्भुत नजारे को देख कई लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर ये वीडियो इतनी तेजी से सुर्खियों में छाया कि हर कोई इसी का बात करने लगा।
Published on:
19 May 2020 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
