
Viral Video
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बड़ा ही अजीबोगरीब जीव दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा जीव बिल्कुल सोना की तरह चमक रहा लेकिन वह सोना नहीं है।
जी हां ये गोल्ड नहीं है बल्कि 'तितली' का 'प्यूपा' है। जो कि खुद को जिंदा रखने के लिए यह तरीका का प्रयोग करते हैं। इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर ( IFS ) प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में प्रवीण एक तितली बारे में बात कर रहे हैं।
कासवान ने एक अलग से अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें वह तितली ( Butterfly ) की पूरी लाइफ साइकल को समझाते हुए दिख रहे है। इस लाइफ साइकल में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे पहले तितली अपने अंडे देती है और अंडों के अंदर से कैटरपिलर निकलता है।
इसके कुछ दिन बाद यह कैटरपिलर ( Caterpiller ) खुद को प्यूपा ( Pupa ) में तब्दील करता है और फिर बाद में यह प्यूपा तितली ( Butterfly ) बन जाता है। प्यूपा से तितली बनने में एक कीड़े को लगभग 3-4 सप्ताह के साथ-साथ कई महीनों का समय भी लग सकता हैं।
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इस वीडियो को शेयर करने के बाद ये तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो को अबतक 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 600 रिट्वीट मिल चुके हैं। लोग इस अद्भुत वीडियो को देखकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं।
Published on:
19 May 2020 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
