
startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, education news in hindi, education
अगर आप टैलेंटेड हैं तो कमाई बढ़ा सकते हैं। एक एथलीट जो एक सेकंड के अंतर से रेस जीतता है, वह दूसरे नंबर पर आने वाले एथलीट की तुलना में ज्यादा प्रसिद्धि और पैसा कमाता है। दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनकर आप धनवान बनने की राह पर चलते हैं। हर व्यक्ति के पास उतना समय, क्षमता और संसाधन नहीं होते हैं कि वह किसी खास स्किल में परफेक्शन हासिल करने के लिए लगातार मेहनत कर सके। इसी तरीके से कोई भी अपने सैकड़ों प्रतिद्वंद्वियों को पछाडक़र आगे बढ़ सकता है। जानते हैं कि किस तरह से आप तेजी से महानता हासिल कर सकते हैं-
स्किल्स का ढेर
‘रिच डैड, पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी कहते हैं कि ज्यादा लोग बड़ी दौलत से सिर्फ एक स्किल की दूरी पर होते हैं। उनका अर्थ है कि यदि आप एक अतिरिक्त बेहतर योग्यता प्राप्त कर लेते हैं तो आप बाजार में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। डिलबर्ट कॉमिक स्ट्रिप के क्रिएटर स्कॉट एडम्स ने ‘टैलेंट स्टैकिंग’ टर्म को मशहूर बना दिया। उनका मानना है कि वह न तो सर्वश्रेष्ठ कलाकार हैं, न ही सबसे अच्छे लेखक हैं और न ही वल्र्ड क्लास बिजनेसमैन। फिर वह दुनिया में यूनीक हैं, क्योंकि उनके पास ये तीनों स्किल्स मौजूद हैं। टैलेंट का यह ढेर उन्हें स्पेशल बनाता है और उनके पास लगभग 75 मिलियन डॉलर की दौलत है। इसी तरह से इंस्टाग्राम या टिकटॉक पर मौजूद इन्फ्लूएंसर हैं। ये ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, इंडस्ट्री नॉलेज, ऑनलाइन मार्केटिंग, प्रेजेंटेशन स्किल्स और वीडियो मेकिंग के फील्ड में ठीक-ठाक काम करते हैं, पर बेहतर कमाते हैं।
स्किल्स का फायदा
यदि आप किसी एक स्किल में टॉप 0.01 प्रतिशत बनने में अपनी ऊर्जा लगाने के बजाय सपोर्टिव स्किल्स का ढेर एक साथ लेकर आते हैं तो अपने आस-पास मौजूद मौकों का बेहतर तरीके से लाभ उठा सकते हैं। आप अपने समय को नियंत्रित कर सकते हैं, आप पैसे या मौके की कमी के डर के बिना जी सकते हैं व शानदार आत्मविश्वास का मजा ले सकते हैं। कई बार यह भी हो सकता है कि जो स्किल्स आपके पास हों, वे किसी अन्य व्यक्ति के पास पास भी मौजूद हों पर आप ज्यादा पैसे कमा रहे हों।
प्रोफेशनल की तरह स्किल्स सीखें
अगली स्किल सीखने के लिए अध्ययन करें, काम करें या कोचिंग लें। शुरुआती चरण में फेल और परेशान भी होंगे पर प्रैक्टिस रूटीन में लगातार सुधार करते रहें। किसी एक्सपर्ट से सीखने का प्रयास करें। जीवन को लर्निंग रूटीन पर केंद्रित करें। लर्निंग प्रोसेस का आनंद लें। मौजूदा स्किल्स के साथ नई स्किल्स को काम में लें और असाधारण परिणाम दें।
मास्टर प्लान
सफलता के लिए मास्टर प्लान जरूरी है। अगर आप बाजार की जरूरतों को पूरा करते हैं और यह उन स्किल्स पर आधारित होता है जो आपके लिए आसान हैं तो बाजार में यूनीक वैल्यू पैदा कर सकते हैं। अपने डोमेन में रिसर्च करें ताकि आप विश्लेषण कर सकें कि कौनसी स्किल्स वैल्यूबल हैं और उनमें से कौनसी स्किल्स दुर्लभ हैं। अब आप इन स्किल्स पर खुद का आकलन करें। अगर ये स्किल्स मौजूद नहीं हैं तो इन्हें सीखें।
सही एटीट्यूड
ढेर सारी स्किल्स सीखने के लिए आत्म-सुधार का मानसिक एटीट्यूड पैदा करना होगा। आपका लक्ष्य होना चाहिए कि आप लगातार खुद पर काम करते रहें। सबसे पहले खुद को जानें। इसके लिए जो भी आपके रास्ते में आए, वह काम आजमाएं या पता करें कि आपको क्या रुचिकर लगता है। समय के साथ आपको पता लगेगा कि आप किस काम में अच्छे हैं और किस प्रोसेस को आप एन्जॉय करते हैं। जीवन के हर क्षेत्र में अपने ज्ञान को अप्लाई करें।
कैसे काम करता है
वर्ल्ड क्लास सिंगल स्किल होने पर सफल होना आसान है, पर दुनिया को स्किल्स का ऐसा कॉम्बिनेशन चाहिए जिसे खोजना कठिन हो। अपने डोमेन के प्रोफेशनल्स पर गौर करें। उन सबके पास एक्सपर्टाइज के अलग-अलग लेवल के साथ एक सिंगल स्किल होती है। ज्यादातर सुपर-सक्सेसफुल लोग जरूरी नहीं है कि अपने डोमेन में बेस्ट हों पर उनके पास कुछ ऐसी स्किल्स भी होती हैं जो दूसरों के पास नहीं होती हैं। किसी अच्छे सॉफ्टवेयर डवलपर में टीम के साथ काम करने की शानदार इंटर-पर्सनल स्किल्स हैं, वह अपनी प्रेजेंटेशन स्किल्स से क्लाइंट्स को कन्वेंस कर सकता है, उसमें शानदार स्टोरी-टैलिंग क्षमता है तो वह सर्वश्रेष्ठ सैलेरी प्राप्त कर सकता है।
Published on:
16 Nov 2020 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
