scriptPet dog spoils robbery attempt and saves owner from robbers | पालतू डॉग ने लुटेरों की साजिश को किया नाकाम, मालिक को लुटने से बचाया | Patrika News

पालतू डॉग ने लुटेरों की साजिश को किया नाकाम, मालिक को लुटने से बचाया

locationजयपुरPublished: Nov 20, 2023 03:35:34 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Dog's Bravery Saves Owner: अक्सर ही पालतू जानवरों की बहादुरी उनके मालिकों को बचाती है। ऐसा ही एक पालतू डॉग ने भी कर दिखाया।

dog_saves_owner_from_robbers.jpg
Dog's bravery saves owner

जानवरों में भी बहादुरी होती है। कुछ जानवर काफी बहादुर होते हैं और अक्सर ही बहादुरी से दूसरे जानवरों का और अन्य स्थितियों का सामना करते हैं। पर पालतू जानवर भी काफी बहादुर होते हैं और कई बार बहादुरी से अपने मालिक को भी बचा लेते हैं। और बात जब पालतू डॉग की हो, तो उनका तो वैसे ही अपने मालिकों से एक मज़बूत कनेक्शन होता है। साथ ही पालतू डॉग्स काफी बफादार भी होते हैं। कई बार सोशल मीडिया पर देखा जाता है कि पालतू डॉग्स की बहादुरी से उनके मालिक बच जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने लो मिला।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.