जयपुरPublished: Nov 20, 2023 03:35:34 pm
Tanay Mishra
Dog's Bravery Saves Owner: अक्सर ही पालतू जानवरों की बहादुरी उनके मालिकों को बचाती है। ऐसा ही एक पालतू डॉग ने भी कर दिखाया।
जानवरों में भी बहादुरी होती है। कुछ जानवर काफी बहादुर होते हैं और अक्सर ही बहादुरी से दूसरे जानवरों का और अन्य स्थितियों का सामना करते हैं। पर पालतू जानवर भी काफी बहादुर होते हैं और कई बार बहादुरी से अपने मालिक को भी बचा लेते हैं। और बात जब पालतू डॉग की हो, तो उनका तो वैसे ही अपने मालिकों से एक मज़बूत कनेक्शन होता है। साथ ही पालतू डॉग्स काफी बफादार भी होते हैं। कई बार सोशल मीडिया पर देखा जाता है कि पालतू डॉग्स की बहादुरी से उनके मालिक बच जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने लो मिला।