
रेलवे ट्रैक पर पड़ी थी शख्स की डेड बॉडी लेकिन बगल में बैठा था एक कुत्ता और फिर...
नई दिल्ली: कहते हैं कि इंसान ही इंसान का अच्छा दोस्त बन सकता है लेकिन कई बार ऐसे भी मामले देखने को मिले हैं जिसमें इंसान से ज्यादा मददगार पालतू जानवर ( pet animal ) बन जाते हैं और हाल ही में ऐसी ही एक घटना देखने को मिली है।
सोशल मीडिया ( social media ) पर एक खबर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि एक शख्स रेलवे ट्रैक ( railway track ) के किनारे बैठकर शराब ( Liquor ) पी रहा था, इस शख्स ने इतनी ज़्यादा शराब पी ली कि वो खुद को संभाल ही नहीं पा रहा था और तभी अचानक ट्रेन ( Train ) आ गयी और ये शख्स उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत ( Death ) हो गयी।
आपको बता दें कि इस शख्स का पालतू कुत्ता भी वहां मौजूद था और जब इस शख्स की मौत हो गयी तो ये पालतू कुत्ता ( Pet Dog ) यहां से हिल नहीं रहा था बल्कि घंटो तक वो शख्स की डेड बॉडी से चिपक कर बैठा रहा।
जब यहां पर इमरजेंसी टीम ( Emergency Team )पहुंची तो इस मृतक शख्स की डेड बॉडी ( dead body ) के पास बैठे हुए कुत्ते ने उनपर भौंकना चालू कर दिया साथ ही में उनपर हमला करने की कोशिश भी कर रहा था। बाद में किसी तरह मशक्कत करके इस कुत्ते को यहां से हटाया गया। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी पालतू जानवर ने अपने मालिक से वफादारी दिखाई है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनके बारे में जानकर हम ये अंदाज़ा लगा सकते हैं कि जानवर भी इंसान के अच्छे दोस्त बन सकते हैं।
Published on:
06 Apr 2019 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
