
जैसे ही बाहर निकला पायलट ब्लास्ट हो गया प्लेन, बाल-बाल बची जान, विमान हादसे की ये भयानक वीडियो हो रही वायरल
सोशल मीडिया पर एक प्लेन क्रैश का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर रोंगटे खड़े हो जा रहा है। वीडियो में दिखाए गए इस हादसे ने इस कथन को पूरी तरह से सही ठहराया है कि इंसान कुछ हद तक हादसों को होने से रोक सकता है। बस उसे घटना से को होने से रोकने के लिए सतर्क रहना जरूरी है, जिससे वो अगर रोक नहीं सकता तो कम से कम उसके असर को कम कर सकता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन क्रैश होने से चंद सेकेंड पहले पायलट अपनी जान बचाने में सफल हो जाता है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्लेन क्रैश होने ही वाला है, तभी पायलट अचानक से बाहर निकलता है और उसकी जान बच जाती है। इस वीडियो में पायलट विमान से बाहर कूदता दिख रहा है। उसकी प्लेन से बाहर निकलने की टाइमिंग इतनी सटीक थी कि अगर कुछ पल की और देरी होती तो उसकी जान जा सकती थी।
इस वीडियो को ट्विटर पर @LookedExpensive नाम के यूजर ने शेयर किया है। प्लेन हादसे से कुछ ही सेकेंड पहले जिस तरह से पायलट अपनी जान बचाने के लिए अपने आपको बाहर निकालता है वह काफी भयानक लग रहा है। पायलट का लड़ाकू विमान गोल-गोल घूमता हुआ जमीन की तरफ गिर रहा है। प्लेन जमीन के एकदम नजदीक पहुंचने ही वाला होता है कि पायलट अपनी सीट को इजेक्ट कर देता है और वो पैराशूट के सहारे हवा में उड़ने लगता है।
यह भी पढ़ें: Agnipath Protest: बिहार में BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, हाल ही में मिली है Y कैटेगरी की सुरक्षा
उसके बाहर निकले के साथ ही प्लेन जमीन से टकरा जाता है, जिसके बाद जोरदार विस्फोट होता है। वहीं प्लेन आग की लपटों में घिर जाता है और पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "जिस तरह से पायलट ने खुद को इजेक्ट किया है, उसे देखकर लगता है कि उसके सिर और पीठ पर जोरदार प्रेशर पड़ा होगा।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, "ऐसे हादसे उस समय होते हैं जब पायलट प्लेन उड़ाते वक्त सो जाते हैं।"
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार से किया नई सैन्य भर्ती पॉलिसी को रिव्यु करने का आग्रह, कहा - 'अग्निपथ योजना युवाओं के लिए हानिकारक'
Published on:
24 Jun 2022 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
