28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pink Diamond: अंगोला में मिला 300 साल का सबसे बड़ा गुलाबी हीरा, 170 कैरेट के डायमंड को The Lulo Rose दिया नाम

डायमंड को भी बेशकीमत जवाहरातों में गीना जाता है। अपने किसी खास को गिफ्ट में डायमंड देना काफी अच्छा भी माना जाता है। अंगोला में खननकर्मियों ने एक दुलर्भ हीरा खोज निकाला है। खास बात यह है कि ये हीरा बीते 300 वर्षों में सबसे बड़ा बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Pink Lulo Rose Diamond Found In Angola 170 Carat Largest Piece In 300 Years

Pink Lulo Rose Diamond Found In Angola 170 Carat Largest Piece In 300 Years

आप भी हीरे के शौकीन है या फिर डायमंड के बारे में जानकारी रखने में रुचि रखते हैं तो आपके लिए ये खबर काफी काम की हो सकती है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के अंगोला में कुछ खननकर्मियों ने खुदाई के दौरान एक दुर्लभ हीरा खोज निकाला है। आकार के साथ-साथ ये हीरा बीते 300 वर्षों में अपनी तरह का सबसे बड़ा डायमंड भी बताया जा रहा है। इस दुर्लभ गुलाबी हीरे का वजन 170 कैरेट बताया जा रहा है। हालांकि अभी ये हीरा अपने शुद्ध रूप में है और इसकी कटिंग के साथ-साथ इसकी पॉलिशिंग होना बाकी है। लेकिन इस दुर्लभ गुलाबी हीरे के मिलने से ये चर्चा का विषय भी बन गया है।

कटिंग-पॉलिशिंग के बाद आंकी जाएगी कीमत
फिलहाल इस पिंक डायमंड की कीमत आंकी नहीं गई है। दरअसल इसकी कटिंग और पॉलिशिंग के बाद बाद ही इस हीरे की सही कीमत का अंदाजा लगाया जा सकेगा।

इस वजह से डायमंड को The Lulo Rose नाम दिया
अंगोला में इस हीरे को ऑस्ट्रेलियन कंपनी के खननकर्मियों ने खोजा है। कंपनी की ओर से इस रेयर हीरे को 'द लूलो रोज' (The Lulo Rose) नाम दिया गया है। क्योंकि इसकी खोज लूलो खदान में हुई है।

यह भी पढ़ें - Google का इस्तेमाल तो आप रोज करते होंगे, क्या आप जानते हैं गूगल का फुल फॉर्म क्या है?

कहां है लूलो खदान?
ऑस्ट्रेलिया के अंगोला में लूलो खदान उत्तर-पूर्व क्षेत्र में स्थित है। यहां की जमीन में बड़ी मात्रा में डायमंड पाए जाते हैं। यही वजह है कि, ऑस्ट्रेलियन हीरा खनन कंपनी लुकापा ने यहां पर काफी इन्वेस्ट किया है।

टाइप 2ए हीरा है लूलो रोज
The Lulo Rose के मिलने से अंगोला सरकार और खनन कंपनी दोनों ही बहुत खुश हैं, इसकी बड़ी वजह है दुर्लभ गुलाबी हीरे की किस्म। ये गुलाबी हीरा टाइप 2ए हीरा है। यानी प्राकृतिक तौर पर अत्यधिक शुद्ध और दुर्लभ।

टेंडर के जरिए बेचा जाएगा ये दुर्लभ हीरा
इस रेयर डायमंड को बेचने के लिए भी तैयारी की जा रही है। कटिंग और पॉलिशिंग के बाद इस हीरे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेंडर के जरिए बेचा जाएगा। हालांकि कटाई-छंटाई और पॉलिशिंग के बाद इस हीरे का वजन करीब 50 फीसदी कम हो जाएगा। अंगोला के मिनरल रिसोर्स मंत्री दियामंतीनो अजेवेदो के मुताबिक, द लूलो रोज की खोज एक रिकॉर्ड है।

पहले भी मिल चुका पिंक डायमंड
ये पहला मौका नहीं है जब रेयर पिंक डायमंड मिला हो। इससे पहले वर्ष 2017 में 59.6 कैरेट का पिंक स्टार डायमंड मिला था। ये हीरा हॉन्ग कॉन्ग की नीलामी में 71.2 मिलियन डॉलर्स यानी 567.86 करोड़ रुपए में बिका था।

1000 करोड़ रुपए तक बिक सकता है द लूलो रोज डायमंड
इसे अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला गुलाबी हीरा माना जाता है। वहीं अब द लूलो रोज से भी काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं, क्योंकि ये डायमंड 170 कैरेट का है। कटिंग के बाद भी इसका वजन अब तक के मिले पिंक डायमंड से ज्यादा होगा, ऐसे में इसकी कीमत 1000 करोड़ रुपए तक जा सकती है।

यह भी पढ़ें - ये है भारत की आखिरी सड़क, पहली नजर में लगती है विशालकाय शिवलिंग की तरह