12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

98 वर्षीय महिला की बात सुन पीएम मोदी ने जोड़ लिए हाथ.. देखें Video

इन महिलाओं को राष्ट्रपति भवन में हुए एक कार्यक्रम के दौरान नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया गया। राष्ट्रपति ने कुल 34 महिलाओं और संस्थानों को इस सम्मान से नवाजा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Mar 09, 2020

82he2oog_karthiani-amma_625x300_09_march_20.jpg

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने रविवार को नारी शक्ति पुरस्कार ( Nari Shakti Puraskar ) पुरस्कार प्राप्त करने वालों के साथ बातचीत की। इस दौरान 98 वर्षीय कार्तियानी अम्मा ( Karthiani Amma ) ने पीएम को बताया कि उन्होंने कक्षा 4 की परीक्षा 98 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है।

सिपाही के रैप सॉन्ग पर दिल हारा इंडिया, बन गया इंटरनेट सेंसेशन..देखें Video

इसके साथ ही उन्होंने पीएम से अपनी आगे की पढ़ाई करने की इच्छा भी बताई। करथियानी ने पीएम से कहा कि अब मैं आगे की पढ़ाई करना चाहती हूं। जब पीएम ने अम्मा से पूछा, क्या आपने कंप्यूटर भी सीखा है तो इसके जवाब में अम्मा ने कहा, थोड़ा-थोड़ा सीख रहे हैं।

इसके बाद पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर कार्तियानी अम्मा का आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित एक समारोह में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया।

देश के इन राज्यों की होली है सबसे खास, जानें वजह

राष्ट्रपति ( President ) ने समाज सुधारक, विज्ञान, व्यापार, खेल, मनोरंजन और कला जगत जैसे अलग-अलग क्षेत्रों से संबंध रखने वाली कई महिलाओं को सम्मानित किया। पुरस्कार समारोह के दौरान इन सभी महिलाओं के योगदान की भी राषट्रपति ने खूब सराहा।