
Viral Video
नई दिल्ली। पीएम मोदी ( PM Narendra Modi ) ने आज सुबह एक बेघर महिला का एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पीएम ने देश के लोगों से लॉकडाउन ( coronavirus LockDown ) के दौरान घरों में रूकने की अपील की है।
दरअसल जिस वीडियो को पीएम ने शेयर किया है वो जनता कर्फ्यू के दौरान का है। इस वीडियो में एक बेघर महिला अपनी कुटिया के बाहर थाली बजाती हुई दिख रही हैं। पीएम मोदी ने इस वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ''आइए इस मां की भावना का आदर करें और अपने घर में ही रहें..वो हमें यही संदेश दे रही है।
इस वीडियो को परधू नाम के शख्स ने रिकॉर्ड किया था। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा वैसे ही कई लोग इस बुजुर्ग महिला की मदद करने के लिए आगे आने लगे। इस ट्वीट के तुरंत बाद पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि आज रात 8 बजे फिर से देश को एक बार संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ( pm modi ) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करनी है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक करीब 500 से ज्यादा मामले उजागर हो चुके हैं।
Published on:
24 Mar 2020 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
