
नई दिल्ली। जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि वाली इस कहावत को बदलकर अगर जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे "नरेंद्र मोदी" कर दिया जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। लेटेस्ट खबर यह है कि नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय शो मैन वर्सेज वाइल्ड ( man vs wild ) में बेयर ग्रिल्स ( Bear Grylls ) के साथ उत्तराखंड ( Uttarakhand ) के जंगलों में जांबाज़ी करते नज़र आएंगे। दो अनोखे शेर दिल लोगों के मिलन वाला ये एपिसोड देखने लायक होगा। डिस्कवरी चैनल में आने वाले प्रोग्राम मैन वर्सेज वाइल्ड के इस एक्सक्लूसिव एपिसोड में बेयर ग्रिल्स और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) मिलकर जंगल के नियमों को चुनौती देंगे।
देश के सबसे पुराने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ( Jim Corbett National Park ) में शूट किया गया यह एपिसोड वाकई दिलचस्प होने वाला है।
बता दें कि डिस्कवरी चैनल ने इस एक्सक्लूसिव एपिसोड का टीजर लॉन्च किया है। इस एपिसोड का प्रीमियर सोमवार 12 अगस्त रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर होगा।
टीजर में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी एक गाड़ी से उतरते हैं और होस्ट बेयर ग्रिल्स का भारत में आने के लिए स्वागत करते हैं। वीडियो में पीएम मोदी एक नाव में ग्रिल्स के साथ बैठे नज़र आ रहे हैं।
ओबामा भी बन चुके हैं इस शो का हिस्सा
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ( Barack Obama ) भी शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' का हिस्सा बन चुके हैं। उस दौरान ओबामा ने क्लाइमेट चेंज, जंगली जीवों जैसे अहम मुद्दों पर बेयर ग्रिल्स से चर्चा की थी।
Updated on:
29 Jul 2019 06:31 pm
Published on:
29 Jul 2019 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
