
नई दिल्ली: कई तस्वीरें ऐसी होती हैं, जो लोगों का दिल जीतती है। ये तस्वीरें किसी जगह, किसी व्यक्ति या अन्य किसी भी प्रकार की हो सकती है। लेकिन इन दिनों ऐसी ही एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया। ये तस्वीर है पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह की। चलिए आपको विस्तार से समझाते हैं।
दरअसल, पीएम मोदी ( pm modi ) करतारपुर कॉरिडॉर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। वहीं उद्घाटन के बाद वो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मिले। इस दौरान ये खूबसूरत तस्वीर को खींचा गया। इस फोटो में दोनों ही नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं। दूसरी तारीफ इस तस्वीरों ने लोगों का दिल जीत लिया है। लोगों इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। किसी ने कहा कि पीएम मोदी पगड़ी में जच रहे हैं, तो किसी ने दोनों नेताओं को लेकर कहा कि पुराने दोस्त मिले हैं।
पीएम मोदी ने शनिवार को करतारपुर गलियारे का उद्घाटन किया और 500 भारतीय श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना किया। यह गलियारा पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के इस जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ता है। गुरुद्वारा दरबार साहिब में ही गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष गुजारे थे।
Published on:
10 Nov 2019 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
