
Dogs
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) ने पूरी दुनिया में भयंकर तबाही मचाई हुई है। इस मुसीबत की घड़ी में भी कोरोना वॉरियर्स इस खतरनाक वायरस से सीधा मुकाबला कर रहे हैं। दुनियाभर के फ्रंट लाइन वर्कर्स ( Frontline Workers ) कोरोना को फैलने से रोकने रोकने के लिए अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।
इसलिए हर कोई इन जांबाजों के हौसले को सलाम कर रहा है। इन्हीं फ्रंट लाइन वर्कर्स की हौसलाफजाई के लिए कोलकाता पुलिस के डॉग्स ( Dogs ) ने ऐसा काम किया हैं। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा हैं। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में कोलकाता पुलिस के डॉग्स कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं।
इंटरनेट ( Internet ) की दुनिया में जैसे ही ये तस्वीरें पहुंची तो इन्हें देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे। आईपीएस ( IPS ) नीलू शेर्पा ने इन फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘यह पुलिस डॉग्स सभी कोरोना वॉरियर्स ( Corona Warriors ) और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलाम कर रहे हैं।
इसके साथ ही उन सभी हीरोज का आदर कर रहे हैं जो लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में सुरक्षित हैं! मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने की आदत से इस जानलेवा वायरस के फैलने की रफतार को रोकें। जिसे खबर लिखे जाने तक 300 से ज्यादा लाइक्स और कई री-ट्वीट मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग इन फोटो को शेयर भी कर रहे हैं।
Published on:
16 May 2020 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
