
पुलिस, कानून का वो अभिन्न अंग है जिसका काम समाज की सुरक्षा करना और समाज को व्यवस्थित रखना है लेकिन उस पुलिस ने ही एक ऐसी हरकत कर दी जिसे जानकर लोग हैरान रह गए। बता दें नॉर्थ थाइलैंड में स्थित Mae Hong Son में कम उम्र की बच्चियों से वेश्यावृत्ति कराई जाती है। ये जगह कम उम्र के वेश्याओं के लिए काफी मशहूर है। मीडिया हवाले से मिले सूत्रों के अनुसार Mae Hong Son में कम उम्र के वेश्याओं की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है। इससे चिन्तित वहां के स्थानीय निवासियों ने समाज सुधारकों के साथ मिलकर इस सेक्स रैकेट का खुलासा किया।
खुलासे के बाद इस बात का पता चला कि यहां लड़कियों को पैसे का लालच देकर उनसे वेश्यावृत्ति कराई जाती है। एक लड़की ने बैंकॉक पोस्ट को ये बताया कि हफ्ते में कम से कम दस बार उन्हें वीआइपी कस्टमर्स के पास भेजा जाता है। इनमें बड़े उद्योगपति से लेकर राजनीतिक तक शामिल होते हैं। कभी-कभी तो उन्हें स्कूल के टीचर्स के साथ भी ऐसा करना पड़ता है। सबसे बड़ी बात ये हैं कि यहां इस काम में लड़कियों को धकेलने का काम एक पुलिस अफसर द्वारा किया जाता था।
Yutthachai Thongchai नाम का ये व्यक्ति थाइलैंड का सीनियर पुलिस अफसर है। यहीं वो व्यक्ति है जो स्कूल जाने वाली लड़कियों को विवश कर उन्हें इस काम में धकेलता था। इस कुकृत्य के लिए Thongchai को 320 साल के कैद की सजा सुनाई गई है। वैसे तो थाइलैंड में अधिकतम 50 साल के कैद की सजा का प्रावधान है लेकिन इस पुलिस अफसर पर इतनी धाराएं लगी कि उसे 320 साल की सजा सुनाई गई।
यहां बच्चियों की बुरी स्थिति का पता इस बात से भी चलता है जब एक बच्ची ने कहा कि चाहें हम घर पर हों या खाना खा रहे हो लेकिन कॉल आने पर हमें तुरंत कस्टमर्स के पास पहुंचने को मजबूर किया जाता था। यहां वेश्यावृत्ति का बोलबाला है। थाईलैंड में 28 लाख से भी ज्यादा वेश्याएं हैं जिनमें से ज्यादातर वहां के पटाया शहर से हैं और आंकड़ों के मुताबिक इस काम में 40 हजार से भी ज्यादा बच्चे शामिल हैं।
Published on:
21 Apr 2018 12:54 pm

बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
