
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में हंगामा मचा रखा है। सरकार ने बढ़ते प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown)लगा रखा है। लॉकडाउन की वजह से बस, रेल, विमान, परिवहन के सभी साधन बंद हैं। सराकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है।
तो वहीं इस महामारी के दौर में पुलिस के सिपाही (CoronaWarriors) और इस जंग में आगे से मोर्चा लिए हुए हैं। लेकिन ड्युटी कर रहे इन पुलिसवालों को भी कोरोना का खतरा है। कई पुलिसवाले इसकी चपेट में आ भी चुके हैं।
पुलिस को कोरोना (Coronavirus Prevention) से बचाने के लिए एक नया जुगाड़ (Delhi Police Tricks) निकाला गया है। आईआईटी दिल्ली से जुड़े छात्रों ने बनाया है । इसकी मदद से पुलिसवालों में कोरोना का खतरा कम हो जाएगा।
क्या है जुगाड़?
दरअसल, इस नए जुगाड़ से पुलिसवाले दूर से ही लोगों की चेकिंग कर सकेंगे। जिससे इनमें कोरोना का खतरा कम हो जाता है। इस जुगाड़ में
पुलिसवाले सेल्फी स्टिक का इस्तेमाल करेंगे। जिसके खिर में एक शीशा लगा है जो तस्वीर को बड़ा करके दिखाएगा जिससे पुलिस को कागज पढ़ने में आसानी होगी। इस नए हथियार को जूम डिवाइस का नाम दिया गया है।
बता दें यह जूम डिवाइस दिल्ली पुलिसकर्मी इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे आईआईटी दिल्ली से जुड़े छात्रों ने बनाया है। उनके स्टार्टअप का नाम Invoxel Technologies है।
Published on:
27 Apr 2020 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
