Budget 2021: किसानों को इस बार के बजट में कितना होगा फायदा, कृषि क्षेत्र के लिए क्या होंगी नई योजनाएं
वीजा ऑन अराइवल की सुविधा
रिपोर्ट के मुताबिक इस सूची में एशियाई देशों की स्थिति पहले से काफी मजबूत नजर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार जापान के नागरिकों को करीब 191 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिल रही है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देशों की सूची में सिंगापुर दूसरे नंबर पर है। सिंगापुर के नागरिकों को 190 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिल रही है।
FATF के खौफ से पाकिस्तान ने हाफिज सईद पर की कार्रवाई, टेरर फंडिंग मामले में 15 साल कैद की सजा
तीसरे नंबर पर है जर्मनी और दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया और जर्मनी का पासपोर्ट इस रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है। इन दोनों देशों के नागरिकों को 189 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिल रही है। इस सूची में इटली, फिनलैंड, स्पेन और लक्जमबर्ग का पासपोर्ट चौथे नंबर पर है। वहीं डेनमार्क और ऑस्ट्रिया के पासपोर्ट को पांचवे नंबर पर रखा गया है। पासपोर्ट की रैंकिंग से इस बात की जानकारी मिलती है कि उस देश के कितने नागरिक बगैर वीजा के घूम सकते हैं।
मोदी सरकार देगी गरीब किसानों को बड़ा तोहफा, अब हर साल किसानों के खातों में आएंगे इतने हजार रुपए!
पिछले साल की बात करें तो इंडिया का रैंकिंग में 82वां स्थान था। 2020 में पाकिस्तान की रैंकिंग 104 नंबर पर थी और वर्तमान में यह 106 नंबर है। रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद आने वाले देशों में सीरिया, इराक और अफगानिस्तान है।