27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीमार पिता को इस 19 साल की बेटी ने दान किया लीवर का 65% हिस्सा, हर कोई कर रहा है तारीफ

इस बेटी पर है हर किसी को फक्र बेटी ने किया अपने पिता के लिये ये काम हर कोई कर रहा है खूब तारीफ

2 min read
Google source verification
liver

बीमार पिता को इस 19 साल की बेटी ने दान किया लीवर का 65% हिस्सा, हर कोई कर रहा है तारीफ

नई दिल्ली: आज की तारीख में लड़कियां ( girls ) लड़कों से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि जो काम लड़के नहीं कर पा रहे उन्हें लड़कियां बखूबी निभा रही हैं। ऐसी ही एक लड़की ने अपने पिता के लिए वो कर दिखाया, जो शायद ही कोई कभी कर पाए। इस बेटी ने अपने पिता को अपने लीवर का 65 फीसदी उन्हें दान दे दिया।

बच्चों से परेशान होकर मां ने घर में बच्चों को जलाया जिंदा, बेटे का मिला जला हुआ शव

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ( Harsh Goenka ) ने अपने ट्विटर ( Twitter ) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में लिखा था '19 साल की राखी दत्ता ने अपने लीवर ( liver ) का 65% हिस्सा अपने पिता को दान कर दिया, जो कि गंभीर लीवर की बीमारी से पीड़ित थे, यहां तक कि निशान, दर्द या भविष्य के किसी खतरे के बारे में बिना सोचे उसने ये किया। अपने पिता के लिए एक बेटी का प्यार हमेशा बहुत खास होता है। बेटियों को बेकार समझने वालों को जवाब।' शेयर की गई पोस्ट में एक तस्वीर भी है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि पिता और बेटी साथ खडे़ हैं, जिनके पेट के ऊपरी तरफ सर्जरी का निशान है।

जब 17 साल के सचिन तेंदुलकर को देखकर होश खो बैठीं अंजलि और एयरपोर्ट पर कर डाला चौंकाने वाला काम

इस पोस्ट को लोग जमकर सोशल मीडिया ( social media ) पर शेयर कर रहे हैं। साथ ही ये पोस्ट वायरल ( viral ) हो चुकी है। लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। एक यूजर ने लिखा बेटियां किसी से कम नहीं, तो वहीं एक यूजर ने लिखा ऐसी बेटियों पर हमें गर्व है। एक अन्य यूजर ने लिखा इन्हें हमारा दंडवत प्रणाम। इस पोस्ट को अब तक 33 हजार से ज्यादा लोग लाइक और 8 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं।