
नई दिल्ली। कभी रेलवे स्टेशन पर गाने वाली रानू मंडल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाना गाने का रानू का वीडियो वायरल होने के बाद खबर आई थी कि उन्हें मुंबई में ब्रेक देने के लिए बुलाया गया है। अब खबर आई है वह बच्चों के आने वाले शो 'सुपरस्टार सिंगर' में नज़र आने वाली हैं। इतना ही नहीं म्यूजिक कम्पोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' में गाना गाने का मौका दिया है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक और गाना वायरल होता दिख रहा है। जिसमें वे हैपी हार्डी के नए गाने 'तेरी मेरी' कहानी की रिकॉर्डिंग करती नज़र आ रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रानू मंडल रानाघाट के स्टेशन पर भीख मांगकर गुज़ारा करती थीं। वे चर्चा में तब आईं जब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। देखते ही देखते रानू को म्यूजिक जगत में एक नई पहचान मिल गई।
उन्हें लेकर हिमेश रेशमिया का कहना था कि रानू जी से मिलने पर 'मुझे ऐसा लगा कि उन्हें भगवान ने आवाज़ के तोहफे से नवाज़ा है। जिसे दुनिया के सामने लाने की जरूरत है और मुझे लगता है कि मेरी अगली फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' में गाना गाकर उनकी आवाज को हर किसी तक पहुंचने में मदद मिलेगी।'
Published on:
23 Aug 2019 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
