25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रानू मंडल के बचाव में आई बेटी, कहा इस परेशानी के चलते होती हैं ट्रोल

Ranu Mondal's Daughter Statement : सिंगिंग सेंसेशन रानू मंडल अपने बर्ताव के चलते अक्सर होती हैं ट्रोल मां की बेइज्जती से दुखी हैं बेटी, कहीं ये बातें

2 min read
Google source verification
Ranu Mondal's Daughter Statement

नई दिल्ली। 'एक प्यार का नगमा है' गाने से देश की धड़कन बनीं सिंगिंग सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) आजकल अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। फेमस होने के बाद से वो लगातार अपने बर्ताव के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल होती आ रही हैं। फैंस से सीधे मुंह बात न करने से लेकर अपने मेकअप को लेकर रानू मजाक का पात्र (Troll) बन गई हैं। सरेआम मां की हो रही बेइज्जती को देख अब उनके बचाव में उनकी बेटी ऐलिजाबेथ (Elizabeth) सामने आई हैं।

Tik Tok के लिए बैल के साथ स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

दरअसल रानू की बेटी ऐलिजाबेथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि मां को इस तरह से ट्रोल किए जाने से वह दुखी हैं। उन्होंने रानू का बचाव करते हुए कहा कि उनकी मां को हमेशा से एटीट्यूड प्रॉब्लम रही है जिसके कारण अक्सर उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

ऐलिजाबेथ के मुताबिक उनकी मां जल्दी लोगों से घुलमिल नहीं पाती हैं। वो अंजान लोगों को देखकर डर जाती हैं। उनके इसी बर्ताव को लोग उनका अड़ियल रवैया समझ लेते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां रानू मंडल ने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। वो इतने साल तक स्टेशन पर गाना गाती रहीं जिससे वो मानसिक रूप से काफी प्रभावित हुई हैं। ऐसे में उनकी कामयाबी में लोगों को उनका साथ देने के बजाय ट्रोल कर रहे हैं, ये बेहद दुखद है।