18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1986 में बेहद सस्ती मिलती थी Royal Enfield Bullet 350, कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान

Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल देशभर में काफी पसंद की जाती है। यूथ के साथ ही बड़ी उम्र के लोगों को भी रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल चलाना काफी पसंद है। इनमें भी बात जब बुलेट की होती है, तो इसकी अलग ही पॉपुलैरिटी है। आज लाखों में मिलने वाली यह मोटरसाइकिल1986 में काफी सस्ती मिलती थी। इतनी सस्ती, कि आप इसकी कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे।

2 min read
Google source verification
royal_enfield_bullet_350.jpg

Royal Enfield Bullet 350

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) देशभर में एक पॉपुलर मोटरसाइकिल ब्रांड है। आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के स्वामित्व वाली रॉयल एन्फील्ड मोटरसाइकिल कंपनी की मोटरसाइकिल का लोगों में काफी क्रेज़ देखने को मिलता है। सिर्फ यूथ ही नहीं, बड़ी उम्र के लोग भी इस मोटरसाइकिल को पसंद करते हैं। रॉयल एनफील्ड की बुलेट (Bullet) का नाम तो हर किसी ने सुना ही होगा। बुलेट का 350 एडिशन लोगों में काफी पॉपुलर है। वर्तमान में इसकी कीमत 1.24 लाख रुपये से 1.66 लाख रुपये तक की रेंज में थी। पर एक 1986 में इस मोटरसाइकिल की कीमत इतनी सस्ती थी कि आप जानकार हैरान रह जाएंगे।

कितनी थी 1986 में कीमत?

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की 1986 में कीमत सिर्फ 18,700 रुपये थी। जी हाँ..बिलकुल सही पढ़ा आपने। आज से 36 साल पहले इस मोटरसाइकिल की कीमत इतनी कम थी आज के समय में जिस कीमत में सिर्फ 1 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को खरीदा जा सकता है, उस कीमत में 1986 में 9 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को खरीदा जा सकता था।


यह भी पढ़ें- 5 लाख रुपये की मोटरसाइकिल पर दूध बेचता है यह शख्स, वीडियो हुआ वायरल

पुराना बिल हुआ वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का एक पुराना बिल वायरल हुआ है। यह बिल झारखंड के बोकारो सिटी का है। शहर के अधिकृत रॉयल एनफील्ड डीलर संदीप ऑटो कंपनी ने यह बिल जारी किया था। इस बिल में लिखी तारीख से पता चलता है कि 23 जनवरी, 1986 को यह मोटरसाइकिल बिकी थी।

मिला शानदार रिस्पॉन्स

सोशल मीडिया पर इस पुराने बिल की फोटो को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। यूज़र्स इस बिल को जमकर लाइक कर रहे हैं। साथ ही कमेंट्स के ज़रिए पुराने दिनों को सुनहरा बताते हुए बेहतरीन समय भी बता रहे हैं।

इंडियन आर्मी भी करती थी इस्तेमाल

एक समय था जब इंडियन आर्मी भी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का इस्तेमाल करती थी। यह मोटरसाइकिल इंडियन आर्मी में काफी इस्तेमाल की जाती थी।

यह भी पढ़ें- Taylor Swift की बिल्ली की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, सेलेब्स को भी देती है टक्कर