24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुसी चैनल स्पेस में बनाएगा फिल्म, लीड एक्ट्रेस के लिए चाहिए ऐसी लड़की

रुस का चैनल वन स्पेस में शूटिंग कर फिल्म बना रहा है। चैनल ने अपनी हीरोइन के लिए आवश्यक योग्यताओं की लिस्ट भी जारी कर दी है। मेडिकल टेस्ट के बाद चुनी गईं दो महिलाओं को तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें एक हीरोइन और दूसरी उसकी साथी की भूमिका निभाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Nov 11, 2020

space_01.jpg

अंतरिक्ष के रहस्यों को समझने और दूसरे ग्रहों तथा उपग्रहों पर जाने की होड़ अब पहले से ज्यादा एग्रेसिव तथा रोचक हो गई है। जहां एक तरफ अमरीका, यूरोप और रुस में सौरमंडल के दूसरे ग्रहों पर जाने की जंग चल रही हैं, वहीं अब इन देशों में इस बात की भी होड़ लग गई है कि कौन पहले स्पेस में फिल्म बनाएगा।

अब इंसान भी चीड़िया की तरह भर सकेंगे उड़ान, 10,000 फीट की ऊंचाई पर 186 मील प्रति घंटे की गति

दूध की फैक्ट्री का घिनौना वीडियो वायरल, मजदूर की घटिया हरकत देख दूध पीना छोड़ देंगे आप

रुस का चैनल वन बनाएगा फिल्म
अमरीका में नासा ने इसके लिए निजी क्षेत्र को मौका दिया है और टॉम क्रूज को फिल्म बनाने के लिए शूटिंग की इजाजत भी मिल गई है। अमरीका की इस पहल को देखते हुए रुस भी पीछे नहीं है। रुस के सबसे बड़े चैनल Channel One ने भी स्पेस में फिल्म शूट करने की घोषणा कर दी है। यही नहीं, उसने आवश्यक तैयारियां भी शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्माण रोसकोसमोस, चैनल वन ओ येलो, ब्लैक एंड व्हाइट स्टूडियो मिल कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में अक्टूबर 2021 में की जाएगी।

हीरोइन में होनी चाहिए ये योग्यताएं
इस संबंध में चैनल ने अपनी हीरोइन के लिए आवश्यक योग्यताओं की लिस्ट भी जारी कर दी है। मेडिकल टेस्ट के बाद चुनी गईं दो महिलाओं को तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें एक हीरोइन और दूसरी उसकी साथी की भूमिका निभाएगी। अब जबकि फिल्म की हीरोइन को स्पेस में जाकर शूटिंग करनी है तो उससे कुछ खास अपेक्षाएं भी रखी गई हैं।

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के खास उपाय, धन की कभी नहीं होगी कमी

इन मापदंड़ों के अनुसार केवल रुसी लड़की ही फिल्म की हीरोइन बन सकती है। उसकी उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उसकी ऊंचाई 150 से 180 सेमी के बीच तथा शरीर का वजन 50 से 75 किलोग्राम के बीच होना चाहिए। इसके अलावा हीरोइन का वक्षस्थल भी 112 सेंटीमीटर होना जरूरी है। सबसे बड़ी बात, इस रोल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का भी कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।