
अंतरिक्ष के रहस्यों को समझने और दूसरे ग्रहों तथा उपग्रहों पर जाने की होड़ अब पहले से ज्यादा एग्रेसिव तथा रोचक हो गई है। जहां एक तरफ अमरीका, यूरोप और रुस में सौरमंडल के दूसरे ग्रहों पर जाने की जंग चल रही हैं, वहीं अब इन देशों में इस बात की भी होड़ लग गई है कि कौन पहले स्पेस में फिल्म बनाएगा।
रुस का चैनल वन बनाएगा फिल्म
अमरीका में नासा ने इसके लिए निजी क्षेत्र को मौका दिया है और टॉम क्रूज को फिल्म बनाने के लिए शूटिंग की इजाजत भी मिल गई है। अमरीका की इस पहल को देखते हुए रुस भी पीछे नहीं है। रुस के सबसे बड़े चैनल Channel One ने भी स्पेस में फिल्म शूट करने की घोषणा कर दी है। यही नहीं, उसने आवश्यक तैयारियां भी शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्माण रोसकोसमोस, चैनल वन ओ येलो, ब्लैक एंड व्हाइट स्टूडियो मिल कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में अक्टूबर 2021 में की जाएगी।
हीरोइन में होनी चाहिए ये योग्यताएं
इस संबंध में चैनल ने अपनी हीरोइन के लिए आवश्यक योग्यताओं की लिस्ट भी जारी कर दी है। मेडिकल टेस्ट के बाद चुनी गईं दो महिलाओं को तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें एक हीरोइन और दूसरी उसकी साथी की भूमिका निभाएगी। अब जबकि फिल्म की हीरोइन को स्पेस में जाकर शूटिंग करनी है तो उससे कुछ खास अपेक्षाएं भी रखी गई हैं।
इन मापदंड़ों के अनुसार केवल रुसी लड़की ही फिल्म की हीरोइन बन सकती है। उसकी उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उसकी ऊंचाई 150 से 180 सेमी के बीच तथा शरीर का वजन 50 से 75 किलोग्राम के बीच होना चाहिए। इसके अलावा हीरोइन का वक्षस्थल भी 112 सेंटीमीटर होना जरूरी है। सबसे बड़ी बात, इस रोल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का भी कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
Published on:
11 Nov 2020 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
