
Trump Hair Style
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) का भारत दौरा काफी सुर्खियों में हैं। यूं तो ट्रंप हमेशा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं यहीं वजह भी है कि दुनियाभर में उनका विरोध करने वाले लोग मिल जाएंगे। इसके बावजूद भी ट्रम्प के कई ऐसे फैंस हैं। जिन्हें दुनियाभर में पहचाना जाता है।
पिछले दिनों आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर ट्रंप के फैंस की कई फोटोज वायरल हो रही थी । दरअसल चीन से सटे ताइवान ( Taiwan ) में लोगों के सिर ट्रम्प की दीवानगी का अलग ही भूत चढ़ा है। यहां एक ऐसा सैलून है, जहां ट्रंप का स्पेशल हेयर स्टाइल बनाया जाता है। ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने ट्रंप का चेहरा ही अपने बालों में उकेर लिया।
चीन ( China ) में भले ही ऐसे कई लोग हैं, जो ट्रंप के पुरजोर विरोधी हैं, तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो ट्रंप की नीतियों से काफी प्रभावित नज़र आते हैं। ताइवान में एक ऐसा सैलून है, जहां के हेयरस्टाइलिस्ट लोगों के बालों ( Hairs ) को ट्रंप के चेहरे में बदल देते हैं, जो देखने में बड़ा ही अनोखा लगता है।
एक्स-बी हेयर ( XB Hair ) नाम का यह अनूठा सैलून ताइवान ( Taiwan ) के चांगहुआ में है। यहां के हेयरस्टाइलिस्ट एलन चेन लोगों के बालों में ट्रंप ( Trump ) का चेहरा बना देते हैं, उनकी इसी कारीगरी का दुनिया लोहा मानती है। एलेन शेव करके ट्रंप चेहरा बना देते हैं।
एक्सबी हेयर सैलून में कई तरह के स्पेशल हेयर स्टाइल बनाए जाते हैं। इस सैलून में मिकी माउस, एनाबेल और कई तरह के कैरेक्टर्स की तस्वीर बालों में बनाई जा चुकी है। इसलिए इस सैलून की दुनियाभर में काफी तारीफ होती है। इसकी तस्वीरें भी तेजी से वायरल हुई थी, जिसे लोगों ने काफी सराहा था।
Published on:
24 Feb 2020 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
