
रोहित शर्मा की बेटी को लगी ठंड तो उनके पालतू कुत्ते ने किया ऐसा काम, वीडियो हो गया वायरल
नई दिल्ली: क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट यानि आईपीएल ( IPL ) के मैच खेले जा रहे हैं। जहां पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) ने शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हैं और वो टीम से बाहर हैं। वहीं रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की पत्मी रितिका सजदेह ने एक वीडियो शेयर किया। जो अब काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ( Ritika Sajdeh ) ने इस्टांग्राम ( Instagram ) पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी बेटी समायरा सो रही है, जिस पर उनका पेड डॉग चादर उड़ा रहा है। इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। रितिका ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा 'करुणा ऐसी चीज है जिसे हम इंसानों को सीखने की जरूरत है। जानवर बहुत अच्छे शिक्षक ( teacher ) होते हैं, अगर हम उन पर ध्यान दें तो। ये है मेरा फरी बेबी जो मेरे बच्चे को ठंड से बचा रहा है। हैप्पी इंटरनेशनल पेट डे।'
रितिका के कैप्शन के मुताबिक, उनकी बेटी को ठंड लग रही थी और उनके पेट डॉग उसे चादर उड़ा रहा था। वीडियो ( Video ) में देखा जा सकता है कि बेड पर समायरा सो रही है। वहीं पेट डॉग उसे चादर उड़ा रहा है। वो अपने मुंह द्वारा हर कोने से चादर को उठा रहा है और बच्ची को उड़ा रहा है। किसी ने सच ही कहा है कि जानवर इंसान से ज्यादा ही तेज दिमाग का होता है।
Published on:
12 Apr 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
