
Viral Video
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इस वक़्त पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है। इस बीच पंजाब के बीच नाभा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( Viral Video ) हुआ है जिसमें स्वच्छता कर्मियों के सम्मान में लोग उनपर पुष्पा वर्षा कर रहे हैं और नोटों की पाला पहना रहे हैं।
एक मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि दो सफाई कर्मचारी वाहन लेकर पटियाला के नाभा इलाके के आवासीय परिसर में प्रवेश कर रहे हैं और वहां के निवासी अपने-अपने घरों की छत पर से उनपर फूल की पंखुड़ियों की वर्षा कर रहे हैं और तालियां बजाकर उनकी हौसलाफजाई करते हैं।
इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में आंतरिक अच्छाइयां सामने आती हैं। वीडियों के मुताबिक तीन लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले और सफाईकर्मियों को नोटों की माला पहनाई और उनकी पीठ थपथपा कर सेवाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, ''यह देखकर काफी खुशी हुई कि नाभा के लोग स्वच्छता कर्मियों का सम्मान कर रहे हैं और उनके प्रति प्रेम जता रहे हैं। यह सुखद एहसास हो रहा है कि मुश्किल वक्त में हमारी आंतरिक अच्छाइयां सामने आती है। ऐसे ही कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंटलाइन में खड़े लोगों का उत्साह बढ़ाएं।
Published on:
02 Apr 2020 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
