
Sapna Choudhary
नई दिल्ली। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने गानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है। सपना चौधरी की लोकप्रियता भी सोशल मीडिया ( Social Media ) पर अच्छी खासी है। सपना की फैन फॉलोइंग में पिछले दिनों काफी तेजी से इजाफा हुआ है।
सपना चौधरी ( Sapna Choudhary ) का फेमस सॉन्ग 'गजबन' ( Gajban ) लोगों को खूब भा रहा है। ये गाना इतना इतना पसंद किया जा रहा है कि अब इसके बोल बच्चों की जुबान पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो है, जहां एक बच्चा स्कूल में टीचर्स को गजबन सॉन्ग सुना रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चे ने अपने टीचर्स और स्टूडेंटस के सामने चीख-चीखकर गाना सुनाया। बच्चे के गाने सुनाने के अंदाज को देख वहां बैठे सभी टीचर्स हंसी से लोट पोट हो गए। बच्चे ने जिस तरह सपना का गाना गाया उस पर हर कोई फिदा हो गया।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर जैसे ही बच्चे से गाना गाने को कहती हैं बच्चा तुरंत चीख-चीखकर गाना शुरू कर देता है। वीडियो देख सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी।
1 मिनट 23 सेकंड का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा कि सच में बच्चे आज का दिन बना दिया। वहीं एक अन्यू यूजर ने लिखा, ''बच्चे ने वाकई धमाल मचा दिया। कई लोगों ने बच्चे से इम्प्रेस होकर उसके सिंगर बनने की भविष्यवाणी कर दी।
Published on:
03 Mar 2020 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
