
Corona viral song
नई दिल्ली। एक ओर जहां कोरोना की वजह से पूरी दुनिया दहशत में है। वहीं कुछ लोग इस मुश्किल की घड़ी में भी लोगों का तनाव कम करने की कोशिश कर रहे है। भले ही भारत का मनोरंजन जगत इस वक़्त कोरोना की मार झेल रहा है, लेकिन कुछ कलाकार ऐसे हैं जो इन हालातों में भी लोगों को नई उम्मी दे रहे है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं उस कोरोना सॉन्ग ( Corona Song ) की जो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर पिछले दिनों काफी तेजी से वायरल हुआ है। यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आया। तेजस गंभीर ( Tejas Gambhir ) ने इस गाने को गाया है और इसका म्यूजिक भी उन्ही ने दिया है।
तेजस ( Tejas ) ने कोरोना सॉन्ग को साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'चलते चलते' के गाने 'सुनो ना सुनो ना सुन लो ना' की तर्ज पर खुद ही लिखा है। तेजस ने जैसे ही इस गाने को अपने फेसबुक ( Facebook ) अकाउंट पर पोस्ट किया तो ये बहुत तेजी से वायरल हुआ।
तेजस ने अपने इस गाने में बताया है कि आखिर कोरोना ( Corona ) की वजह से लोगों की जिंदगी पर क्या असर पड़ा है। उन्होंने अपने गाने के अंत में एक अच्छा मैसेज ( Message ) भी दिया है। गाने को पोस्ट करते हुए तेजस ने लिखा- मौजूदा हालातों पर कुछ पंक्तियाँ लिखी।
जो कि सिर्फ मनोरंजन के लिए है। जिसमें कहा गया है कि Panicing मदद करने वाला नहीं है..आराम करो.. धर्म ( Religion ) और जाति ( Cast ) की चिंता किए बिना इस बुरे समय में सब एक दूसरे की मदद करें और सुरक्षित रहें भगवान ( God ) सभी को अपना आशीर्वाद ( Blessings ) दे!
Published on:
18 Mar 2020 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
