
Shilpi Sinha - Founder and CEO - Milk India Company
नई दिल्ली। जिंदगी में हर शख्स कुछ ऐसा कर गुजरना चाहता है जिसकी हर कोई मिसाल दें। यहीं वजह भी है कि आए दिन हमें लोगों की सफलताओं की संघर्षों से भरी नई कहानियां सुनने को मिलती रहती है। ऐसा ही कुछ अलग कर दिखाया 27 साल शिल्पी ( Shilpi ) ने।
दरअसल शिल्पी आज गाय के दूध ( Cow Milk ) को ही बेच कर सलाना करोड़ों रुपये कमा रही हैं। शिल्पी झारखंड से ताल्लुक रखती हैं और साल 2012 में वह बेंगलुरु ( Bengaluru ) पढ़ने गईं, उनके दिमाग में यह ख्याल तब आया जब वहां उन्हें गाय का दूध नहीं मिल पा रहा था।
इसे देखते हुए उन्हें गाय के दूध के बिजनेस ( Business ) करने की सोची और अपने काम में जुट गई। शिल्पी ने शुरूआत में एक कंपनी खोल कर दूध की सप्लाई करने का काम किया। हालांकि इस बीच उनके सामने भी कई दिक्कतें आई जैसे कि वो खुद वह हिंदी भाषी हैं।
ऐसे कन्नड़ और तमिल लोगों के साथ उन्हें तालमेल बैठाने में समस्या आ रही थी। लेकिन इसके बावजदू भी वह किसानों के पास गईं और उन्हें कई तरह से समझाया। इसके साथ ही गाय के चारें के बारे में लोगों को जानकारी देने के साथ-साथ पालतु जानवरों की देखभाल से जुड़ी कई जरूरी बातें बताई।
शिल्पी को अपने काम को शुरू करने के लिए हर रोज सुबह तीन बजे जगना पड़ता था। अब इतनी सुबह जब वो अपने काम पर निकलती थी तो उनके मन में भी डर रहता था, इसलिए शिल्पी अपनी सुरक्षा के लिए मिर्ची स्प्रे ( Mirchi Spray ) और चाकू लेकर जाती थी।
इसके बाद जैसे ही उनका बिजनेस ( Busniess ) पटरी पर आया तो उन्होंने द मिल्क इंडिया ( The Milk India ) नाम से कंपनी की शुरुआत कर दी। इस कम्पनी का पहले दो साल का बिजनेस का टर्न ओवर 1 करोड़ रुपये से ऊपर था। यहां से शिल्पी ने लगातार अपने काम को और आगे बढ़ाया अब हर रोज उनका बिजनेस खूब फल-फूल रहा है।
Published on:
17 Mar 2020 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
