
वो लगातार इंकार करती रही, लेकिन दोस्त ने उसके साथ कर डाला ऐसा कांड
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। ऐसा कई बार होता है कि आपके करीबी आपके डर को भगाने के लिए के लिए नदी में उससे जबरदस्ती वो काम करवाते हैं जिससे सामने वाले को डर लगता है। कभी वो उसे कुछ डेयरिंग करने के लिए मजबूर करते हैं या तो खुद उसे मौत के मुंह में झोंकने से नहीं डरते। आपने कई बार ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसमें पानी या ऊंचाई से डरने वाले शख्स को कोई अपने मजे के लिए पानी में ढकेल देता है ताकी वो भी उनके साथ एन्जॉय करें। लेकिन आपको जाकर हैरानी होगी कि वॉशिंगटन के वेनकूवर में ऐसा एक हादसा हुआ जिसने सभी के होश उड़ा दिए।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक दोस्त ने लड़की को 60 फूट ऊंचे ब्रिज से पानी में धक्का दे दिया। जिससे उसकी 5 पसलियां टूट गईं और साथ ही उसके फेफड़ों में गंभीर चोट लगी है, 10 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है लोग इसे इसलिए शेयर कर रहे हैं ताकि कोई मजाक करने से पहले सोचे और किसी की जान और जिंदगी से ना खेले। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जॉर्डन हॉलगरसन नाम की एक लड़की अपने दोस्तों के साथ लेविस रिवर घूमने के लिए निकली। इसी नदी पर स्थित पुल पर से जॉर्डन की एक दोस्त ने मजाक- मजाक में उसे धक्का दे दिया जिससे उसकी जान पर बन आई। जॉर्डन ने वहां पैदा हुई स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि, "मैं तैयार नहीं थी, लेकिन सभी लोग गिनती गिनने लगे, मैनें बोला कि अभी मैं तैयार नहीं हूं, इतने में तभी मेरी एक दोस्त ने मुझे धक्का दे दिया जिसके बाद मेरी ये हालत हो गई।" जॉर्डन की मां ने उसके दोस्त के द्वारा किये गए इस मजाक का जवाब कनूनी तरह से मांगा है मिली जानकारी के अनुसार, जिस दोस्त ने धक्का दिया उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है। फिलहाल जॉर्डन का इलाज अभी चलरा है उसे ठीक होने में कुछ महीने लग जाएंगे।
Published on:
14 Aug 2018 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
