
VIDEO VIRAL: जब सांप को लेकर अस्पताल पहुंची महिला, हाथ में लिए-लिए कर डाला ये काम
नई दिल्ली। चीन में एक महिला का फोन झाड़ियों में गिर गया था उसे ढूंढने के चक्कर में उसे एक सांप ने काट लिया। अब आपको लग रहा होगा इसमें चौंकने वाली बात क्या? दरअसल चौंकने वाली बात यह है कि इस महिला का सांप द्वारा काटने के बाद उसे साथ लेकर हॉस्पिटल पहुंच जाना देख लोगों में अचानक हड़कंप मच गया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना चीन के झेजियांग प्रांत के पुजिंग काउंटी के अस्पताल में 21 जुलार्इ की है। महिला की मानें तो सांप ने उसकी कलाई जकड़कर उसे डस लिया। ये घटना होने के बाद जो इस महिला ने जो किया उसे लोग बहादुरी का नाम दे रहे हैं।
सांप को हाथ में लेकर करती रही ये काम...
जानकारी के लिए बता दें कि महिला के अस्पताल आने आैर वहां पर लोगों का हाव भाव का पूरा वीडियो भी इस महिला ने अपने फेसबुक पेेज पर शेयर भी किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया और कई लोगों ने उसे शेयर भी किया है। बता दें कि इस चीनी महिला की बहादुरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। नेट पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों को देखकर में साफ पता चल रहा है कि कैसे सांप को लेकर वो बिना घबराए ना सिर्फ अस्पताल पहुंची बल्कि शांति के साथ जरूरी कागजी कार्यवाही जैसे फार्म भरा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जांच के बाद यह साफ हो गया कि महिला कलाई में लिपटे जिस सांप को लेकर वह अस्पताल आर्इ थी वह जहरीला नहीं था। आप देख सकते हैं कि, इस महिला ने बड़ी बहादुरी से इस 1.5 मीटर लंबे सांप को पकड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर यह खबर बहुत वायरल हो रही है।
Published on:
13 Aug 2018 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
