28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर अपने Tweet से दिल जीते आनंद महिन्द्रा, अब इस छोटे बच्चे को देने जा रहे नौकरी

आनंद महिन्द्रा ने एक Tweet कर छोटे बच्चे को के बारे में कहा है कि मैं इस बच्चे को नौकरी देना चाहता हूं।

2 min read
Google source verification
Anand Mahindra

एक बार फिर अपने Tweet से लोगों का दिल जीत लिए आनंद महिन्द्रा, इस बार छोटे बच्चे का दे रहे नौकरी

नर्इ दिल्ली। आज का दौर सोशल मीडिया का है। सोशल मीडिया ही हम सबके लिए हर छोटे से बड़ी बात जानने का पहला जरिया बन गया है। एक सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर महिन्द्र ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा कुछ ज्यादा सक्रिय रहते हैं। अानंद महिन्द्रा के अधिकतर ट्वीट्स काफी दिलचस्प होते हैं। एक बार फिर आनंद महिन्द्रा ने अपनी एक ट्वीट से लोगों को दिल जीत लिया है। महिन्द्रा का जो ट्वीट लोगों को बीच काफी पसंद किया जा रहा है उसमें एक छोटा बच्चा पलंग से लैंडिंग करने के बिस्तर पर पड़े तकिए से अपना जुगाड़ करता हुआ नजर आ रहा है। बच्चे की इसी बुद्घिमता से प्रभावित होकर आनंद महिन्द्रा ने ट्वीव में लिखा है कि वो इस लड़के को अपने यहां नौकरी देना चाहेंगे।

छोटे से बच्चे के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए आनंद महिन्द्रा ने लिखा है कि, "आेके, काॅलेज पूरा करने के बाद हम इस बच्चे को अग्रिम कन्ट्रैक्ट पर अपने नौकरी देना चाहता हूं। ये लड़का हमारे सभी प्रोडक्ट्स की साॅफ्ट लैंडिंग सुनिश्चित करेगा। लिटिल जीनियस..." बताते चलें की इस बच्चे का ये वीडियो कर्इ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। लेकिन जैसे ही आनंद महिन्द्रा को ये वीडिया मिला उन्होंने इस ट्वीट कर दिया।

आनंद महिन्द्रा के इस ट्वीट पर लोगो नें भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी। एेश्वर्या नाम की एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'कसम से यह मेरे बचपन का वीडियो है। सर मैं आपकी कंपनी कब से ज्वाइन कर सकती हूं।' अानंद महिन्द्रा ने भी काफी मजाक भरे लहजे में लिखा, आपने अच्दा प्रयास किया। आप भी इसी बच्चे की तरफ चालाक हो।' वहीं श्रीकांत नाम के एक आैर लड़के ने एक दूसरे बच्चे को वीडियो ट्वीट किया। इस वीडिया में ये दूसरा लड़का भी ठीक वैसे ही करने की कोशिश कर पलंग से उतरने की कोशिश कर रहा है। कमेंट में लड़के ने लिखा 'आप इसे भी हायर कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इसके पहले भी अानंद महिन्द्रा ने एक तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें लिखा था 'जख्मी जूतों का अस्पताल।' हालांकि बाद में आनंद महिन्द्रा ने इस मोची के बारे में पता लगवाकर उसकी मदद थी। दरअसल ये तस्वीर एक मोची की थी जिसने अपनी दुकान पर एक पोस्टर लगा रखा था। लेकिन इस पोस्टर की खास बात ये थी कि इस पर दी गर्इ जानकारी किसी अस्पताल में दी जाने वाली जानकारी की तर्ज पर थी। इसी बात ने आनंद महिन्द्रा ध्यान खींचा था।