5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amphan के जाने के बाद गुलाबी और बैंगनी रंग में रंगा आसमान – देखें Viral Video

चक्रवात अम्फान ( Cyclone Amphan ) के जाने के बाद आसमान का रंग ( Sky Color ) बदला-बदला सा लगा। अक्सर नीला दिखने वाला आसमान गुलाबी और बैंगनी रंग से सराबोर नज़र आया।

2 min read
Google source verification
Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। चक्रवात अम्फान ( Cyclone Amphan ) ने देश के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई। तेज हवाओं के साथ बुधवार को पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) और ओडिशा ( Odisha ) में भारी बारिश हुई। विनाशकारी चक्रवात शहर के ऊपर से गुजरने के बाद आसमान का रंग बदला-बदला सा लगा।

ट्विटर पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें आसमान आसमान बैंगनी और गुलाबी ( Purple and Pink )रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है। ये खूबसूरत तस्वीरें लोगों का मन मोह रही हो लेकिन इनसे पहले इस जगह का मंजर इतना खौफनाक था कि हर कोई अम्फान की वजह से सहमा हुआ था।

कोबरा सांप को वन विभाग के अधिकारी ने बोतल से पिलाया पानी, सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ पुराना वीडियो

सोशल मीडिया ( Social Media ) पर कई लोगों ने लिखा कि आसमान ( Sky ) में दिख रहा नज़ारा असल में बेहद सुंदर दिख रहा है। ये उन निश्चित रूप से उन लोगों के लिए एक सुखद दृश्य था, जिन्होंने चक्रवात अम्फान ( Amphan ) से होती हुई ताबाही देखी।

अम्फान की वजह से हजारों पेड़ उखड़ गए। सैकड़ों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पेड़ों के गिरने से बिजली की तारें भी टूट गईं, जिसके कारण कई इलाकों की बिजली गुल रही। क्रवाती तूफान अम्फान ( Cyclone Amphan ) ने पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) और ओडिशा ( Odisha ) में भयंकर कहर बरपाया।

इस तूफान ने 72 लोगों की जिंदगी छीन ली। वहीं हजारों घरों तहस-नहस हो गए। तबाही की इस मंजर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। वीडियो ( Video ) देख तूफान से हुई बर्बादी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

दूल्हे को पुलिस ने नहीं दी यूपी आने की परमिशन तो दूल्हन ने Border पर पहुंचकर किया निकाह

पश्चिम बंगाल में हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banarjee ) ने पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) से राज्य का दौरा करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ( PMO ) ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे।