
मतदान के लिए जागरुक कर रही हैं भैंस, पोस्टर की तरह किया जा रहा है इस्तेमाल
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 ( Loksabha election 2019 ) का पहला चरण संपन्न हो चुका है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही हैं लेकिन इस बीच मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि गादेर पंचायत में 35 भैंसों पर स्लोगन लिखवाए गए हैं, जिससे लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा सके। इन buffalo पर लिखा गया है कि 'मतदान पहले करें, बाद में भैंस चराने जाएं।' दरअसल इस पंचायत की 90 फीसदी आबादी आदिवासी है, ऐसे में लोग मतदान के प्रति ज़्यादा जागरूक नहीं है और इसीलिए इन लोगों को जागरूक करने के लिए ये तरीका निकाला गया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करने का ये अनोखा तरीका पंचायत के सचिन सत्यनारायण साहू के दिमाग की उपज है जो यहां के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहा है। जानकारी के मुताबिक़ जनपद के 300 गांवों में करीब 5000 भैंसें हैं, ऐसे में इन सभी भैसों पर ये स्लोगन लिखने की तैयारी की जा रही है जिससे लोग लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे सकें और देश हित के लिए प्रधानमंत्री चुना जा सके।
Published on:
14 Apr 2019 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
