
mathias mckinnon
आज का समय ऐसा हो गया है कि ज्यादातर लोग फास्ट फूड और बाहर के खाने का विकल्प चुन रहे हैं। ऐसे में सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं और इससे कई अन्य बीमारियां भी शरीर को प्रभावित कर रही हैं। इसके उलट दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो अपना ज्यादातर समय जिम में बिताते हैं। ऐसे लोग अपनी सेहत को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। यह अच्छी बात है, लोगों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन जिम जाकर फिट और बॉडी को बनाए रखना इतना आसान नहीं है। कुछ लोग जिम में भारी सामान उठाते भी नजर आ रहे हैं। इन दिनों एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे असली बाहुबली कहें तो गलत नहीं होगा।
सोफा, बेंच और ट्रैक्टर के भारी टायर से एक्सरसाइज़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक आदमी बहुत ही भारी वजन उठा रहा है। वीडियो में शख्स कभी सोफा उठाकर तो कभी ट्रैक्टर का टायर उठाकर वर्कआउट कर रहा है। इसके अलावा वह कई भारी सामान उठाकर वर्कआउट करता है। जिसको देखकर आंखों पर यकीन करना बहुत मुश्किल है। उसे वर्कआउट करते देख ऐसा लगता है कि उसके लिए जिम के सारे उपकरण बेकार हैं, क्योंकि उसके पास चीजों में उतनी ऊर्जा नहीं है।
यह भी पढ़ें- नौकरी के इंटरव्यू में पूछ ली उम्र! महिला ने ठोंका केस, कंपनी ने दिया लाखों का मुआवजा
जिम के सारे इक्यूपमेंट्स खिलौने
उसे वर्कआउट करते देख कर ऐसा लग रहा है जैसे जिम के सारे इक्यूपमेंट्स तो खिलौने हैं। इस आदमी के हाथ में कुछ भी आ जाए, ये उसे उठाकर सिर पर रख लेगा। इस शख्स के वर्कआउट को देखकर हर कोई हैरान है। सभी लोग यह सोचने के लिए मजबूर है कि आखिरकार यह शख्स खाता है। जो इतना भारी भरक वजन आसानी से उठा लेता है।
आखिर कौन है ये शख्स
वर्कआउट करने वाले शख्स की पहचान माथियास मैकिनॉन के रूप में हुई है। आमतौर पर लोग जिम में वर्कआउट करते हैं, लेकिन इस शख्स को देखकर लगता है कि ये स्टंट कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माथियास इन भारी वस्तुओं को सिर्फ शौक के तौर पर लेते थे और लोगों को अपनी अनोखी काबिलियत दिखाते थे। लेकिन धीरे-धीरे उनका यह शौक वर्कआउट में बदल गया। अब वह खुशी-खुशी सबसे भारी वस्तु को भी उठा लेता है और व्यायाम करने लगता है।
Published on:
23 Aug 2022 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
