
Spanish Couple
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर स्पेनिश कपल ( Spanish Couple ) की शादी का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। एक साल से शादी की तैयार में जुटे स्पेनिश कपल ने शुक्रवार को खिड़की में खड़े होकर शादी कर ली है। इस वीडियो को लोगों ने जमकर शेयर किया।
शादी के लिए कपल ने अपने एक पड़ोसी को अपनी ही खिड़की से शादी समारोह का पूरा जिम्मा सौंपा था। वहीं एक अन्य शख्स को को विटनेस बनने को कहा गया था। वीडियो में एक अपार्टमेंट की खिड़की से बाहर की ओर झुके हुए दूल्हा डेनियल केमिना और दुल्हन अल्बा डियाज ‘हमने करली’ (आई डू) चिल्लाते दिख रहे हैं।
हालांकि इस कपल का ऐसा कोई इरादा नहीं था कि बॉलकनी में शादी की जाए। लेकिन कोरोना ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया। आपको बता दें कि स्पेन में लॉकडाउन जैसी स्थिति है। यूरोप के ज्यादातर देश कोरोनवायरस के संकट के कारण लॉकडाउन की स्थिति हैं।
View this post on InstagramPues al final sí que hubo boda! Gracias vecinos y amigos!
A post shared by Frida Kiwi (@frida_kiwi) on
स्पेन ( Spain ) में भी कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए इस कपल ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया। पेशे से वेडिंग प्लानर डियाज ने बताया, ‘‘उनकी शादी में पूरे देश से लोगों को आना था। ऐसे में संक्रमण की समस्या के बीच ऐसा करना सही नहीं है।
इसी ख्याल के साथ होशियारी से काम लेते हुए डेनियल केमिना और अल्बा डियाज ने वेडिंग वेन्यू का ख्याल छोड़कर अपार्टमेंट की बालकनी में ही शादी करने की सोची। केमिना का पहले सुझाव था, कहीं बाहर जाकर भी शादी कर सकते हैं। लेकिन इसे लेकर दोनों अपसेट थे। केमिना ने कहा, ‘मैं सिर्फ अल्बा के चेहरे पर खुशी देखना चाहता था।’
Updated on:
24 Mar 2020 02:35 pm
Published on:
23 Mar 2020 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
