29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीलंका में 70 साल के हाथी को नहीं मिला है अभी तक रिटायरमेंट, इस हालत में भी कराया जा रहा है काम

इंटरनेट पर वायरल हो रही 70 वर्षीय मादा हाथी की तस्वीर वायरल हो रही तस्वीर है विचलित करने वाली लोग सोशल मीडिया पर उसके रिटायरमेंट की लगा रहे हैं गुहार

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Aug 16, 2019

tikiri

नई दिल्ली। श्रीलंका से एक ऐसी तस्वीर आई है जो दिल दुखाने वाली है। 70 साल की महिला हाथी टिकीरी के रिटायरमेंट के लिए लोग आवाज़ उठा रहे हैं। लोगों के लिए ये चिंता का विषय है कि इतनी ख़राब हालत में भी श्रीलंका में हर साल होने वाले पैराहेरा महोत्सव में टिकीरी को भाग लेने पर मजबूर किया गया। 12 अगस्त को मनाए गए विश्व हाथी दिवस के बाद इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तस्वीर से हर कोई विचलित है। इस हालत में भी ये मादा हाथी धूएं और शोर-शराबे में शाम से लेकर देर रात तक काम करती है। बता दें कि 70 वर्षीय टिकीरी को भारी-भरकम और चमकदार कपड़े पहनाए जाते हैं जिससे उसकी हालत का पता नहीं चलता।

नहीं देखा होगा आईएएस ऑफिसर का ये रूप, 10 मिनट पहले ऑफिस आकर उठा लेता है झाड़ू...

हर साल परेड में हिस्सा लेने वाली ये मादा हाथी सही से चल भी नहीं पाती है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि किसी जीव को दुख देना आशीर्वाद या पवित्र कैसे कहा जा सकता है। टिकिरी की इस हालत को देखने से लगता है कि दुनिया कितनी निर्मम है। किसी को भी उसकी आंखों में आंसू नहीं दिखते।

दो साल पुराने फेसबुक पोस्ट ने लड़की को डाला मुसीबत में, लिखी थी ऐसी बात अब पुलिस में पहुंचा मामला

बता दें कि इस मादा हाथी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग जमकर हाथी के मालिक और परेड का आयोजन करने वालों की आलोचना कर रहे हैं। पर्यटन और वन्यजीव मंत्री जॉन अमरातुंगा ने कहा कि उन्होंने वन्यजीव अधिकारियों को जांच करने का आदेश दिया है। फिलहाल इस बात की सत्यता की जांच की जा रही है कि क्या वाकई उसके खराब स्वास्थ्य के बावजूद उसे एक लंबी परेड में भाग लेने के लिए मजबूर किया गया या नहीं।